विदेश में 10655 पदों पर नौकरी का बंपर मौका, यूपी के लोगों को कैसे करना अप्लाई यहां जान लीजिए
उत्तर प्रदेश के युवाओं को यूएई और ओमान में नौकरी पाने का मौका मिला है. 10,655 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं. चयनित उम्मीदवारों को सैलरी के साथ फ्री रहना और खाना मिलेगा. इच्छुक युवा rojgaarsangam.up.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. प्रदेश की सरकार अपने युवाओं को रोजगार के अच्छे मौके देने में लगी हुई है. बता दें कि श्रम और सेवायोजन विभाग गोरखपुर के मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में 14 और 15 अक्टूबर को दो दिन का रोजगार महाकुंभ आयोजित हो रहा है. इस मेले का मकसद है कि प्रदेश के लोग यूएई और ओमान जैसे देशों में आसानी से नौकरी पा सकें. जिन युवाओं को विदेश में नौकरी की तलाश है, वे अब रोजगार संगम पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और 10,655 पदों पर भर्ती की जाएगी.
किन पदों पर होगी भर्ती?
रोजगार महाकुंभ में यूएई और ओमान की कंपनियां कंस्ट्रक्शन वर्कर, सुपरवाइजर रिगिंग, मोबाइल पंप ऑपरेटर, ट्रांजिट मिक्सर ड्राइवर, फोरमैन सिविल, हैवी ट्रक ड्राइवर, बस चालक, शटरिंग कारपेंटर, कैंप बॉस, स्टील फिक्सर, कंस्ट्रक्शन हेल्पर जैसे कई पदों पर भर्ती करेंगी. कुल पदों की संख्या 10,655 है.
सैलरी कितनी मिलेगी?
चयनित उम्मीदवारों को पदानुसार आकर्षक सैलरी मिलेगी. बता दें कि सुपरवाइजर रिगिंग के पदों पर मासिक वेतन लगभग 1,20,760 रुपये तय है. मोबाइल पंप ऑपरेटर को 90,643 रुपए, ट्रांजिट मिक्सर ड्राइवर को 72,514 रुपए, फोरमैन सिविल को 66,422 रुपए, हैवी ट्रक ड्राइवर को 58,011 रुपए, और बस चालक को 53,177 रुपए प्रति माह सैलरी मिलेगी. वहीं, शटरिंग कारपेंटर को 28,800 रुपए और कंस्ट्रक्शन हेल्पर को 24,000 रुपए प्रति माह सैलरी मिलेगी. इसके साथ ही रहने और खाने की सुविधा भी मुफ्त मिलेगी.
यह भी पढ़ें...
कैसे करें आवेदन?
जो भी युवा इस अवसर का लाभ लेना चाहते हैं, वे rojgaarsangam.up.gov.in वेबसाइट पर जाकर अपना पंजीकरण कर सकते हैं. यहां आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. सिलेक्शन प्रोसेस में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड लेना होगा, जो क्यूआर कोड के जरिए डाउनलोड किया जाएगा.
सेवायोजन विभाग की अपील
जिला रोजगार सहायता अधिकारी मनीषा अत्री ने युवाओं से अपील की है कि वे इस मौके को हाथ से न जाने दें. प्रदेश सरकार रोजगार बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है और यह रोजगार महाकुंभ युवाओं के लिए विदेश में अच्छी नौकरी पाने का एक बड़ा अवसर साबित होगा. इससे पहले लखनऊ में आयोजित रोजगार महाकुंभ में भी हजारों युवाओं को रोजगार मिला था.