विदेश में 10655 पदों पर नौकरी का बंपर मौका, यूपी के लोगों को कैसे करना अप्लाई यहां जान लीजिए
उत्तर प्रदेश के युवाओं को यूएई और ओमान में नौकरी पाने का मौका मिला है. 10,655 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं. चयनित उम्मीदवारों को सैलरी के साथ फ्री रहना और खाना मिलेगा. इच्छुक युवा rojgaarsangam.up.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. प्रदेश की सरकार अपने युवाओं को रोजगार के अच्छे मौके देने में लगी हुई है. बता दें कि श्रम और सेवायोजन विभाग गोरखपुर के मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में 14 और 15 अक्टूबर को दो दिन का रोजगार महाकुंभ आयोजित हो रहा है. इस मेले का मकसद है कि प्रदेश के लोग यूएई और ओमान जैसे देशों में आसानी से नौकरी पा सकें. जिन युवाओं को विदेश में नौकरी की तलाश है, वे अब रोजगार संगम पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और 10,655 पदों पर भर्ती की जाएगी.









