लेटेस्ट न्यूज़

गोरखपुर में 14-15 अक्टूबर को रोजगार महाकुंभ में 10 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती, विदेश में मिलेगा नौकरी का मौका

निष्ठा ब्रत

उत्तर प्रदेश में 14-15 अक्टूबर को गोरखपुर में रोजगार महाकुंभ का आयोजन होगा. इसमें यूएई और ओमान की कंपनियां 10,655 पदों पर भर्ती करेंगी. चयनित उम्मीदवारों को अच्छी सैलरी, मुफ्त आवास और भोजन मिलेगा.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

UP Job Fair: उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. प्रदेश की सरकार अपने युवाओं को रोजगार के अच्छे मौके देने में लगी हुई है. बता दें कि श्रम और सेवायोजन विभाग गोरखपुर के मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में 14 और 15 अक्टूबर को दो दिन का रोजगार महाकुंभ आयोजित हो रहा है. इस मेले का मकसद है कि प्रदेश के लोग यूएई और ओमान जैसे देशों में आसानी से नौकरी पा सकें. इस रोजगार महाकुंभ में करीब 10,655 नौकरियों पर भर्ती होगी. इस भर्ती में जो लोग चुने जाएंगे उन्हें अच्छी सैलरी मिलेगी और इसके साथ ही मुफ्त में रहना और खाना भी मिलेगा.

यह भी पढ़ें...