लेटेस्ट न्यूज़

गोरखपुर में 14-15 अक्टूबर को रोजगार महाकुंभ में 10 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती, विदेश में मिलेगा नौकरी का मौका

निष्ठा ब्रत

उत्तर प्रदेश में 14-15 अक्टूबर को गोरखपुर में रोजगार महाकुंभ का आयोजन होगा. इसमें यूएई और ओमान की कंपनियां 10,655 पदों पर भर्ती करेंगी. चयनित उम्मीदवारों को अच्छी सैलरी, मुफ्त आवास और भोजन मिलेगा.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

UP Job Fair: उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. प्रदेश की सरकार अपने युवाओं को रोजगार के अच्छे मौके देने में लगी हुई है. बता दें कि श्रम और सेवायोजन विभाग गोरखपुर के मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में 14 और 15 अक्टूबर को दो दिन का रोजगार महाकुंभ आयोजित हो रहा है. इस मेले का मकसद है कि प्रदेश के लोग यूएई और ओमान जैसे देशों में आसानी से नौकरी पा सकें. इस रोजगार महाकुंभ में करीब 10,655 नौकरियों पर भर्ती होगी. इस भर्ती में जो लोग चुने जाएंगे उन्हें अच्छी सैलरी मिलेगी और इसके साथ ही मुफ्त में रहना और खाना भी मिलेगा. 

किन पदों पर होगी भर्ती?

इस रोजगार मेले में यूएई और ओमान की कंपनियां हिस्सा लेंगी. यहां पर कई तरह के पदों पर भर्ती होगी, जैसे कि कंस्ट्रक्शन वर्कर, सुपरवाइजर रिगिंग, मोबाइल पंप ऑपरेटर, ट्रांजिट मिक्सर ड्राइवर, फोरमैन सिविल, हैवी ट्रक ड्राइवर, बस चालक, शटरिंग कारपेंटर और कंस्ट्रक्शन हेल्पर. 

कितनी मिलेगी सैलरी?

सुपरवाइजर रिगिंग के कुल 6 पदों पर भर्ती होगी, जिनके लिए मासिक सैलरी 1,20,760 रुपए निर्धारित की गई है. मोबाइल पंप ऑपरेटर के 50 पदों पर चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 90,643 रुपए सैलरी मिलेगी. ट्रांजिट मिक्सर ड्राइवर के 50 पदों के लिए मासिक सैलरी 72,514 रुपए रहेगी. फोरमैन सिविल के 15 पदों पर काम करने वालों को 66,422 रुपए प्रति माह सैलरी दी जाएगी. वहीं, हैवी ट्रक ड्राइवर के 50 पदों के लिए सैलरी 58,011 रुपए मासिक होगी. हैवी बस चालक के 50 पदों पर 53,177 रुपए प्रति माह सैलरी मिलेगी. इसके अलावा शटरिंग कारपेंटर के 1,000 पदों के लिए मासिक सैलरी 28,800 रुपए तय की गई है, जबकि कंस्ट्रक्शन हेल्पर के 4,500 पदों पर 24,000 रुपए प्रति माह सैलरी मिलेगी. 

यह भी पढ़ें...

कैसे करें आवेदन?

जो भी इस रोजगार महाकुंभ में भाग लेना चाहता है, वह rojgaarsangam.up.gov.in वेबसाइट पर जाकर अपना पंजीकरण कर सकता है. वहां से सारी जरूरी जानकारी और पदों के बारे में विस्तार से पता चलेगा. साक्षात्कार में जाने के लिए एडमिट कार्ड लेना जरूरी होगा, जिसे क्यूआर कोड के जरिए डाउनलोड किया जाएगा. 

सेवायोजन विभाग ने कहा है कि जो युवा इस मौके का फायदा उठाएंगे, उनके लिए ये रोजगार का बड़ा मौका होगा. इसलिए जो भी इच्छुक है, वह जल्दी से आवेदन करें और विदेश में अच्छी नौकरी पाएं. इससे पहले लखनऊ में हुए रोजगार महाकुंभ में भी हजारों युवाओं को नौकरी मिली थी.

यह भी पढ़ें: आईआरसीटीसी करा रहा मात्र 847 की आसान EMI 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन, यूपी के इन स्टेशनों से भी ट्रेन में चढ़ने और उतरने की सुविधा

    follow whatsapp