मेरठ में जिस व्यापारी से लूटे गए 20000 रुपये पुलिस ने उसे ही किया प्रताड़ित? पुष्पेंद्र नागर ने तंग आकर पी लिया जहर
Meerut Police: मेरठ पुलिस पर गंभीर आरोप लगा है. यहां एक व्यपारी ने कथित तौर पर पुलिस प्रताड़ना से तंग आकर कीटनाशक पी लिया है. पुलिस ने मामले में जांच कर कार्रवाई की बात कही है.
ADVERTISEMENT

Meerut News: मेरठ में एक व्यापारी ने पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए जहर खा लिया है. बताया जा रहा है कि गांव लौटते समय सोमवार रात पुष्पेंद्र नागर नामक व्यापारी से दो युवकों ने छीना झपटी कर 20000 रुपये की लूट की थी. आरोप है कि सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और उल्टा पीड़ित को थाने ले आई. यहां पुष्पेंद्र नागर का मेडिकल कराकर कई घंटे उन्हें थाने में रखा गया. कथित तौर पर इससे परेशान होकर पुष्पेंद्र ने मंगलवार सुबह कीटनाशक पी लिया. परिजनों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया. उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. परिजनों के हंगामा के बाद एसएसपी ने मामले की जांच एसपी देहात को सौंपी है. इस मामले में एक दारोगा और दो अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया है. फिलहाल मामले में थाना अध्यक्ष को हटा दिया गया है.
ये है पूरा मामला
यह मामला मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र का है. यहां मुबारकपुर गांव निवासी पुष्पेंद्र नागर उर्फ बबलू दूध सप्लाई के लिए ट्रांसपोर्ट नगर में टैंकर किराए पर चलाते हैं. सोमवार रात करीब 10 बजे वह कार से गांव लौट रहे थे. आरोप है कि रास्ते में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने उनको रोक लिया. दोनों युवकों ने मारपीट कर उनसे 20000 रुपये लूट लिए. डायल 112 पर कॉल के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. आरोप है कि थाना पुलिस पुष्पेंद्र को को थाने ले आई और उल्टा पीड़ित का उत्पीड़न किया गया.
बताया जा रहा है कि नशे में होनी की वजह से पुष्पेंद्र का भी मेडिकल टेस्ट कराया गया. काफी देर तक पुष्पेंद्र को थाने में बैठाए रखा गया. अगली सुबह 5 बजे पुष्पेंद्र को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया. आरोप है कि इस बात से परेशान हो कर पुष्पेंद्र मंगलवार सुबह 11 बजे घर से निकले और उन्होंने कीटनाशक पी लिया. उन्होंने अपने चाचा राजेंद्र को कॉल कर बताया कि 'पुलिस की कार्रवाई से परेशान होकर मैंने जहर खा लिया... बच्चों का ध्यान रखना.' इस फोन कॉल के बाद हड़कंप मच गया. आनन-फानन में परिजन पुष्पेंद्र को नर्सिंग होम ले गए. यहां उनका इलाज चल रहा है. परिजनों ने इस मामले में पुलिस के बड़े अधिकारियों से मिलकर थाना पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
यह भी पढ़ें...
फिलहाल पुलिस ने इस मामले में बिना नाम लिखे एक दारोगा और दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. इस मामले में पुलिस अधिकारी कैमरे से बोलने पर बचते नजर आ रहे हैं. कोई भी अधिकारी कैमरे पर बोलने को तैयार नहीं है. अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: बेटे शहजाद का एनकाउंटर हुआ तो पिता रईसुद्दीन बोला कि अब चैन से सोऊंगा... उसकी ये बात सुन हर कोई रह गया दंग