लेटेस्ट न्यूज़

लखनऊ में 13 साल का विवेक फ्री फायर गेम खेलते-खेलते हुआ बेहोश फिर कभी नहीं उठा... आखिर कैसे हुई मासूम की मौत

अंकित मिश्रा

लखनऊ के इंदिरा नगर थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां 13 साल के विवेक की मोबाइल गेम खेलते-खेलते मौत हो गई. परिजनों का कहना है कि बच्चा फ्री फायर गेम खेलने का आदी था और घटना के वक्त भी वही गेम खेल रहा था.

ADVERTISEMENT

Lucknow News
Lucknow News
social share
google news

लखनऊ के इंदिरा नगर थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां 13 साल के विवेक की मोबाइल गेम खेलते-खेलते मौत हो गई. परिजनों का कहना है कि बच्चा फ्री फायर गेम खेलने का आदी था और घटना के वक्त भी वही गेम खेल रहा था. लेकिन जब उसकी बहन कमरे में पहुंची तो वह बेहोश पड़ा मिला. इस दौरान परिवार के लोगों को लगा कि शायद वह सो रहा है. लेकिन काफी देर तक कोई हरकत ना होने पर परिजन उसे अस्पताल ले गए.लेकिन तब कब विवेक की मौत हो चुकी थी. फिलहाल बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. 

फ्री फायर गेम खेलने की थी लत

सीतापुर का रहने वाला नाबालिग विवेक लखनऊ के परमेश्वर एनक्लेव कॉलोनी में अपनी फैमिली के साथ रहता था. बहन अंजू ने बताया कि भाई को फ्री फायर खेलने की लत थी. बुधवार को वह घर पर मोबाइल में गेम खेल रहा था. अंजू घर के काम निपटाने के लिए कमरे से बाहर चली गई.जब लौटी तो भाई अचेत अवस्था में पड़ा था.

परिजनों के मुताबिक, विवेक तकरोही इलाके की एक परचून दुकान में काम करता था और बुधवार को छुट्टी पर था. उसकी बहन अंजू ने बताया कि काम से लौटने के बाद वह हर दिन देर रात तक फ्री फायर गेम खेलता था. बहन ने आगे बताया कि रात को 10 से 11 बजे तक गेम खेलता रहता था. इस दौरान वह किसी से बात नहीं करता था. अगर कोई कुछ कह देता तो गुस्से में सामान फेंक देता था.हादसे के दिन भी घर में सिर्फ अंजू मौजूद थी. विवेक ने बहन से कहा कि घर का काम निपटा लो. जब अंजू वापस लौटी तो विवेक बेहोश पड़ा था और मोबाइल में फ्री फायर गेम चल रहा था. उसने गेम बंद करके मोबाइल को चार्जिंग पर लगाया और विवेक को चादर ओढ़ा दी. जब काफी देर तक कोई हलचल नहीं हुई. तो परिवार को जानकारी दी गई. इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें...

8 दिन पहले किराए पर आया था परिवार

मकान मालिक आकाश ने बताया कि यह परिवार महज आठ दिन पहले ही किराए पर रहने आया था. आज शाम सूचना मिली कि घर में नाबालिग की मौत हो गई है. वहीं इस मामले में इंदिरा नगर थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत ही असली वजह सामने आ सकेगी.  उन्होंने बताया कि परिवार की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है. तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
 

ये भी पढ़ें: बाराबंकी की पूजा ने भतीजे से बनाए संबंध फिर देवा मेला के बहाने पति को खामोशी से निपटाया पर 8 साल के बेटे ने खोली पोल!

 

    follow whatsapp