मेरठ के कान्हा गौशाला में गायों का तरस खाने वाली हाल में वीडियो आया था सामने, अब अरेस्ट हुए पूर्व नगर स्वास्थ्य अधिकारी
मेरठ के कान्हा उपवन गौशाला में गायों की दुर्दशा का वीडियो वायरल होने के बाद पूर्व नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हरपाल सिंह गिरफ्तार. 5 गौवंश की मौत का आरोप, दो फर्मों पर भी केस दर्ज। जानें पूरा मामला.
ADVERTISEMENT

Viral video screenshot.
बेसहारा पशुओं की देखभाल के लिए करोड़ों के बजट से चल रहे मेरठ के कान्हा उपवन गौशाला में गायों की दुर्दशा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है. इस वीडियो में गौवंश को चारा-पानी न मिलने और उन्हें मरने के लिए छोड़े जाने के गंभीर आरोप लगाए गए थे. मामला सामने आते ही जिला प्रशासन और नगर निगम प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है. इस मामले में नगर निगम के पूर्व नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हरपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके अलावा गौशाला की देखभाल के लिए लगाई गई दो फर्मों पर भी पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि इस लापरवाही के कारण पांच गौवंश की मौत भी हुई थी.









