लेटेस्ट न्यूज़

मेरठ की जागृति विहार योजना में 27 लाख से कम कीमत के 246 सरकारी फ्लैट बिकने को तैयार, ये है मकान का साइज

हर्ष वर्धन

Meerut Sarkari Flat Yojana: मेरठ में खरीदिए अपना फ्लैट वो 27 लाख रुपये से कम में. इन शर्तों को पूरा कर बन जाइए घर के मालिक.

ADVERTISEMENT

Meerut Sarkari Flat Yojana
Meerut Sarkari Flat Yojana
social share

Meerut Sarkari Flat Yojana: उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद (UPAVP) की विशेष पंजीकरण योजना- '3.0 विस्तार' और 'पहले आओ- पहले पाओ' इन दिनों सुर्खियों में है. इस बीच UPAVP मेरठ में 'जागृति विहार (विस्तार) योजना संख्या-11' के तहत फ्लैट्स खरीदने का बेहतरीन मौका लेकर आया है. जो लोग इन दिनों मेरठ में अपना मकान खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो वे इस खबर को अंत तक पढ़ें. बता दें कि UPAVP की इस योजना में 15 सितंबर तक की रजिस्ट्रेशन हो सकेगा. खबर में आगे विस्तार से जानिए इन फ्लैट्स को खरीदने के लिए आपको क्या-क्या करना होगा.

यह भी पढ़ें...