ससुर सुभाष अपनी बहू से बना रहा था संबंध और पति ने देख लिया! फिर खेत ही बन गया क्राइम स्पॉट
UP News: बिजनौर पुलिस ने सौरभ तोमर हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. पुलिस खुलासे में रिश्तों की मर्यादा को तार-तार करने वाली कहानी निकलकर सामने आई है.
ADVERTISEMENT

UP News: तारीख 12 नवंबर 2025 और जगह बिजनौर का नांगला. यहां रहने वाला 30 साल का सौरभ तोमर रोज की तरह अपने खेत में काम कर रहा था. मगर उस दिन के बाद से उसको फिर कभी किसी ने नहीं देखा और ना ही वह अपने घर वापस आया. किसी को समझ नहीं आया कि आखिर सौरभ कहां गायब हो गया? इस बीच 14 नवंबर के दिन सौरभ के पिता सुभाष तोमर ने बेटे के लापता होने की खबर थाना नांगल पुलिस को दे दी. पुलिस सौरभ की तलाश कर ही रही थी कि 15 नवंबर के दिन सौरभ तोमर की लाश खेत में ही मिली. उसके पिता ने पुलिस को बताया कि बेटे का शव खेत में ही है और उसपर किसी जानवर ने हमला कर दिया है.
मौके पर पहुंची पुलिस ने जब सौरभ का शव देखा तो समझ आ गया कि ये मौत जंगली जानवर के हमले से नहीं हुई है. शव देखकर साफ था कि सौरभ की हत्या की गई थी. शव देखकर ये लग रहा था कि सौरभ को जिस किसी ने भी मारा था, उससे सौरभ की कोई बड़ी रंजिश रही होगी, क्योंकि बड़ी बेरहमी से उसको मौत के घाट उतारा गया था. मगर पुलिस को उस समय क्या पता था कि जब वह इस मामले का खुलासा करेगी तो उसके सामने ससुर और बहू के संबधों का शर्मनाक मामला सामने आएगा. इस केस की जांच जैसे-जैसे बढ़ती गई, वैसे-वैसे ही सौरभ के पिता सुभाष की शर्मनाक और घटिया हरकतें सामने आई गईं. दरअसल सुभाष अपनी ही बहू यानी सौरभ की पत्नी के साथ संबंध बनाता था.
फौरन जांच में जुट गई पुलिस
बिजनौर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया कि सौरभ के सिर पर धारदार हथियार से वार किए गए थे. सिर पर कई वार हमला किया गया था, जिससे उसका सिर फट गया था और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई थी. इसके बाद पुलिस ने हत्या का केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी थी.
यह भी पढ़ें...

पुलिस के सामने थे कई सवाल
पुलिस के सामने बड़ा सवाल था कि आखिर सौरभ की हत्या किसने और क्यों की थी? इतनी बेदर्दी के साथ उसे क्यों मारा गया था? जांच में ये भी सामने आया था कि सौरभ की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. वह साधारण जिंदगी जीता था और सभी से उसकी अच्छी बोलचाल थी. ऐसे में बिजनौर की नांगला पुलिस मामले की जांच में जुट गई.
फिर सामने आई सौरभ की पत्नी
इसी बीच अचानक सौरभ की पत्नी पुलिस थाने पहुंच गई. सौरभ की पत्नी ने पति के मर्डर केस में अपने ससुर सुभाष तोमर के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया. पहले पुलिस को भी समझ नहीं आया कि आखिर एक पत्नी अपने पति की हत्या का आरोप अपने ससुर पर क्यों लगा रही है? ऐसे में पुलिस ने ससुर सुभाष तोमर पर नजर रखनी शुरू कर दी और मामले की जांच में जुट गई.
जांच के दौरान मृतक सौरभ के पिता सुभाष पर पुलिस का शक बढ़ता चला गया. आखिर में पुलिस ने सुभाष को हिरासत में ले ही लिया और उससे पूछताछ करनी शुरू कर दी. उस दौरान सुभाष ने पुलिस को जो बताया, उसे सुनकर बिजनौर पुलिस के अधिकारी भी दंग रह गए. दरअसल 60 साल के सुभाष तोमर ने ही अपने 30 साल के बेटे सौरभ को मार डाला था. सौरभ को ऐसी भयावह और दर्दनाक मौत देने वाला खुद उसका पिता सुभाष था.
ससुर बनाता था अपनी ही बहू के साथ संबंध
इंडिया टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, सौरभ ने एक दिन अपने पिता सुभाष को उसकी पत्नी के साथ संबंध बनाते हुए देख लिया था. सौरभ को पता चल गया था कि उसका पिता अपने ही बहू के साथ संबंध बनाता है. इसके बाद से ही सौरभ ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया था.
सौरभ ने अपने पिता को समझाने की काफी कोशिश की और ससुर-बहू के इस शर्मनाक और अवैध रिश्ते का विरोध किया. मगर उसका कोई फायदा नहीं हुआ. सुभाष को लगने लगा कि उसका बेटा सौरभ उसके संबंधों के बीच में आ रहा है. वह मन ही मन अपने बेटे से नफरत करने लगा और उसे लगने लगा कि सौरभ की वजह से वह अपनी बहू से दूर हो जाएगा और उसके करीब नहीं जा पाएगा. इसके बाद सुभाष ने अपने बेटे को ही मारने का मन बना लिया.
बेटे सौरभ को खेत में बुलाया
12 नवंबर के दिन करीब 2 बजे पिता सुभाष ने बेटे सौरभ को खेत में मिलने के लिए बुलाया. पिता के कहने पर सौरभ वहां पहुंच गया. सौरभ को देखते ही उसके पिता ने उसपर फायर कर दिया. मगर गोली सौरभ को नहीं लगी और वह बच गया. मगर जब तक सौरभ कुछ समझ पाता, तब तक उसके पिता ने फावड़ा उठा लिया और उससे अपने बेटे सौरभ के सिर पर ताबड़तोड़ वार करने शुरू कर दिए. जब तक सौरभ मर नहीं गया, उसके पिता ने उसे नहीं छोड़ा. जब उसकी मौत हो गई तब पिता सुभाष खेत से वापस आ गया और फिर बेटे के लापता होने का ढोंग करने लगा.

बता दें कि पुलिस के सामने सौरभ के पिता सुभाष ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस ने सुभाष की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल हुआ फावड़ा, 315 बोर का अवैध तमंचा भी बरामद कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने बेटे की हत्या करने वाले सुभाष के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत भी केस दर्ज किया है.











