दरोगा अंकित यादव ने किरण को मारने से पहले दवा खा कार में कई बार बनाए शारीरिक संबंध फिर रूह कंपाने वाला काम किया
हमीरपुर में किरण हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. जानकारी मिली है कि दारोगा अंकित यादव ने प्रेमिका किरण की हत्या से पहले उसके संग कार में शारीरिक संबंध बनाए थे. इसके बाद ही उसने वारदात को अंजाम दिया था.
ADVERTISEMENT

Hamirpur Crime News
Hamirpur Crime News: महोबा की किरण की अपने पति CRPF जवान विनोद सिंह से ऐसी ठनी की मामला पुलिस तक पहुंच गया. पति को सबक सिखाने के लिए वो थाने के चक्कर लगाने लगी और वहीं उसकी आंखें दरोगा अंकित यादव से लड़ गईं. एक नई प्रेम कहानी शुरू हुई. किरण को लगा कि चलो पति न सही, अंकित यादव तो मिला. यही है उसका पर्फेक्ट मैच. पर किरण को नहीं पता था कि अंकित का ये साथ उसकी जिंदगी पर भारी पड़ जाएगा. खेत में किरण की बॉडी जब न्यूड पड़ी मिली तो दरोगा अंकित यादव की कातिल कहानी सामने आई. ये प्रेमी ऐसा साइको किलर की तरह सामने आया है कि किरण को मारने से पहले इसने उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए. आइए आपको हमीरपुर में हुए किरण हत्याकांड की सनसनीखेज कहानी को परत दर परत खोलकर बताते हैं.









