लेटेस्ट न्यूज़

दरोगा अंकित यादव ने किरण को मारने से पहले दवा खा कार में कई बार बनाए शारीरिक संबंध फिर रूह कंपाने वाला काम किया

नाहिद अंसारी

हमीरपुर में किरण हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. जानकारी मिली है कि दारोगा अंकित यादव ने प्रेमिका किरण की हत्या से पहले उसके संग कार में शारीरिक संबंध बनाए थे. इसके बाद ही उसने वारदात को अंजाम दिया था.

ADVERTISEMENT

Hamirpur Crime News
Hamirpur Crime News
social share
google news

Hamirpur Crime News: महोबा की किरण की अपने पति CRPF जवान विनोद सिंह से ऐसी ठनी की मामला पुलिस तक पहुंच गया. पति को सबक सिखाने के लिए वो थाने के चक्कर लगाने लगी और वहीं उसकी आंखें दरोगा अंकित यादव से लड़ गईं. एक नई प्रेम कहानी शुरू हुई. किरण को लगा कि चलो पति न सही, अंकित यादव तो मिला. यही है उसका पर्फेक्ट मैच. पर किरण को नहीं पता था कि अंकित का ये साथ उसकी जिंदगी पर भारी पड़ जाएगा. खेत में किरण की बॉडी जब न्यूड पड़ी मिली तो दरोगा अंकित यादव की कातिल कहानी सामने आई. ये प्रेमी ऐसा साइको किलर की तरह सामने आया है कि किरण को मारने से पहले इसने उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए. आइए आपको हमीरपुर में हुए किरण हत्याकांड की सनसनीखेज कहानी को परत दर परत खोलकर बताते हैं.

महोबा के कबरई थाना क्षेत्र की रहने वाली किरण देवी की शादी CRPF जवान विनोद सिंह से हुई थी. शादी के बाद किरण और विनोद के बीच सब कुछ सही नहीं रहा. दोनों के बीच झगड़े होने लगे. फिर एक दिन किरण ने पति और ससुरालवालों पर दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज करा दिया. इस केस की जांच कबरई थाने में तैनात दारोगा अंकित यादव ने की. यहीं से किरण दारोगा अंकित के संपर्क में आई. अफसोस अब यह है कि इस मुलाकात का अंत किरण की हत्या पर आकर हुआ. पुलिस ने दारोगा अंकित को गिरफ्तार कर लिया है. 

किरण चाहती थी अंकित से दूसरी शादी

जब किरण दारोगा अंकित के संपर्क में आई तो दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं. किरण और अंकित के बीच दो साल तक अवैध संबंध रहे. अंकित ने बताया कि किरण उससे प्यार करने लग गई थी. किरण, अंकित से शादी करना चाहती थी. उसने शादी के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया था. शुरू में अंकित ने किरण की शादी वाली बात को टाला. मगर वो नहीं मानी. यहीं से अंकित ने किरण को रास्ते से हटाने का प्लान बना दिया.

यह भी पढ़ें...

12 नवंबर वाली ये कहानी नहीं जानते लोग

12 नवंबर को अंकित ने अपने किसी परिचित से कार मांगी. कार में घुमाने के लिए उसने किरण को बुलाया. किरण भी खुशी-खुशी अंकित के साथ घूमने के लिए चल दी. इस बीच कार में अंकित ने कई बार किरण संग यौन संबंध बनाए. जानकारी मिली है कि अंकित ने सेक्सवर्धक गोलियां खाकर किरण संग संबंध बनाए थे. इसी दौरान दोनों के बीच लड़ाई हुई. विवाद ज्यादा बढ़ा तो खेत में ले जाकर अंकित ने किरण की हत्या कर दी. 

फिर चली अंकित ने ये चाल 

हत्या के बाद वह अंकित को नग्न अवस्था में खेत में फेंककर फरार हो गया, ताकि पहचान न हो सके और मामला रेप-हत्या लगे. मगर कानून के हाथ लंबे होते हैं, शायद ये बात अंकित भी जानता होगा. महिला की पहचान के बाद पुलिस सर्विलांस और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से आरोपी तक पहुंच गई. जांच में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई कार, हत्या में इस्तेमाल लोहे की रॉड, दोनों के बीच हुई मोबाइल चैट्स और कॉल रिकॉर्ड भी बरामद किए हैं. इन ठोस सबूतों के आधार पर आरोपी आरोपी अंकित यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें: मामा के लड़के ने 8 साल तक बनाए संबंध और किसी दूसरी से करने लगा निकाह फिर तो इस लड़की ने गदर ही काट दिया

    follow whatsapp