बड़े बेटे अदीब ने चूमा पिता आजम खान को... सजा मिलने के बाद रामपुर जेल के सामने गजब का नजारा दिखा
UP News: आजम खान को फिर रामपुर जेल भेज दिया गया है. साथ में उनके बेटे अब्दुल्ला को भी जेल भेजा गया है. अब जेल के बाहर से गजब की तस्वीर सामने आई है.
ADVERTISEMENT

UP News: समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान सिर्फ कुछ ही दिन जेल से बाहर रह पाए. अब वह एक बार फिर जेल के अंदर चले गए हैं. हाल ही में 23 महीने की सजा काटने के बाद आजम खान जेल से बाहर आ पाए थे. सियासत में भी एक्टिव हो रहे थे, बयान बाजी भी चल रही थी, लेकिन पैन कार्ड मामले में एक बार फिर आजम खान को जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है. इस बार आजम के साथ उनका बेटा अब्दुल्ला भी जेल गया है.
अपने पिता और छोटे भाई को फिर जेल जाता देख आजम का बड़ा बेटा अदीब भावुक हो गया. उसके चेहरे पर भावनाएं उमड़ पड़ीं. ऐसे में जब अदीब ने पिता और भाई को फिर जेल जाता देखा तो उसने अपने पिता आजम खान को चूमा. इसके बाद अब्दुल्ला ने भी अपने बड़े भाई अदीब को चूमा. फिर आजम और अब्दुल्ला रामपुर जेल के अंदर चले गए.
नीचे वीडियो देखिए
यह भी पढ़ें...
चेहरे पर दिखी मायूसी
जिस रामपुर में कभी आजम खान के नाम का सिक्का चलता था, जहां माना जाता था कि आजम खान की सरकार चलती है, आज उसी शहर की जेल में आजम खान को भेज दिया गया है. इससे पहले भी आजम खान रामपुर जेल में जा चुके हैं. ऐसे में जब आजम खान को जेल भेजा जा रहा था, उस समय उनकी निराशा उनके चेहरे पर साफ दिख रही थी. वह मायूसी नजर आए.
7-7 साल की सजा आजम और उनके बेटे को क्यों सुनाई गई?
आपको बता दें कि अब्दुल्ला और आजम खान को 2 पैन कार्ड के मामले में रामपुर की एमपी-एमएलए विशेष कोर्ट ने 7-7 साल की सजा सुनाई है. जज शोभित बंसल ने तमाम सबूत और गवाहों के बयानों को देखते हुए आजम खान और उनके बेटे के खिलाफ ये फैसला सुनाया है.
ये पूरा मामला साल 2019 में सामने आया था. रामपुर के थाना सिविल लाइन में भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने केस दर्ज करवाया था. आरोप था की आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान के पास 2 अलग-अलग पैन कार्ड हैं. 1 पैन कार्ड में जन्मतिथि 30 सितंबर 1990 है तो दूसरे में जन्मतिथि 1 जनवरी 1993 है. आरोप था कि विधानसभा चुनाव में उम्र सीमा कम रहने के बाद अब्दुल्ला का अवैध पैन कार्ड बनवाया गया था. इसके सहारे से उन्होंने विधानसभा चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी. आरोप था कि इस साजिश में आजम खान भी शामिल थे. दोनों ने मिलकर फर्जी दस्तावेज बनवाएं थे और उनका इस्तेमाल भी किया था. आरोप था कि आजम ने बेटे को विधायक बनाने के लिए ये पूरी साजिश रची थी.
बता दें कि अब इसी मामले में आजम और अब्दुल्ला को दोषी पाया गया है और दोनों को 7-7 साल की सजा सुनाई गई है. पुलिस ने दोनों को जेल भी भेज दिया है.











