मेरठ में 8-10 लाख रुपये में खरीदें अपना फ्लैट... ये हैं पात्रता, नियम और शर्तें, ऐसे मिलेगा 5% डिस्काउंट
Meerut Government Flats: मेरठ में खरीदिए अपना फ्लैट वो भी 8 से 10 लाख रुपये में. इन शर्तों को पूरा कर बन जानिए घर के मालिक.
ADVERTISEMENT

Meerut Government Flats
Meerut Government Flats: अगर आप मेरठ में अपना घर खरीदने का सपना देख रहे हैं, तो इस खबर को आपके जरूर पढ़ना चाहिए. उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद मेरठ में 'जागृति विहार (विस्तार) योजना संख्या-11' के तहत फ्लैट्स पाने का एक सुनहरा मौका लेकर आया है. विशेष पंजीकरण योजना- '3.0 विस्तार' और 'पहले आओ- पहले पाओ' के माध्यम से अपने फ्लैट के मालिक बन सकते हैं. यह विशेष पंजीकरण योजना 3.0 'विस्तार' 15 सितंबर 2025 तक खुली रहेगी. सरकारी अधिकारी और कर्मचारी केवल 50% भुगतान करके कब्जा प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही खबर में आगे यह भी जानें कि फ्लैट खरीदने के लिए किन शर्तों को पूरा करना होगा और क्या होंगे नियम व पात्रता.









