लेटेस्ट न्यूज़

सहारनपुर में 26 से 29 लाख रुपये में खरीदें सरकारी फ्लैट, अगर 60 दिन में किया ये काम तो मिलेगी 5% छूट

हर्ष वर्धन

Saharanpur Government Flat Scheme: सहारनपुर में खरीदिए सरकारी फ्लैट वो भी काम दामों में. इन्हें पाने के लिए आपको जो काम करना होगा उसकी डिटेल नीचे खबर में विस्तार से दी गई है.

ADVERTISEMENT

Saharanpur Government Flat Scheme
Saharanpur Government Flat Scheme
social share

Saharanpur Government Flat Scheme: सहारनपुर और इसके आसपास के जिलों के लोगों के लिए अगर अपने आशियाने का सपना देख रहे हैं तो यह खबर आपके ही लिए हैं. उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद सहारनपुर में 'शाकुम्भरी विहार योजना' के तहत फ्लैट्स पाने का एक सुनहरा मौका लेकर आया है. विशेष पंजीकरण योजना- '3.0' विस्तार और 'पहले आओ- पहले पाओ' के माध्यम से आप किफायती दरों पर अपने फ्लैट के मालिक बन सकते हैं. यह योजना खासतौर पर उन लोगों के लिए है जो जल्द से जल्द अपने सपनों का घर पाना चाहते हैं. सहारनपुर में कितने दाम पर फ्लैट्स उपलब्ध हैं उसकी जानकारी नीचे खबर में विस्तार से दी गई है. बाकी आप यह भी जानिए कि फ्लैट खरीदने के लिए किन शर्तों को पूरा करना होगा और क्या होंगे नियम और पात्रता.

यह भी पढ़ें...