मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी ने फातिमा से कर ली शादी, जानिए इस लड़की और इनके खानदान की कहानी
UP News: मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने निकाह कर लिया है. ये कार्यक्रम बेहद निजी रखा गया था. जानिए कौन है अंसारी परिवार की बहू?
ADVERTISEMENT

UP News: गाजीपुर के अंसारी परिवार में निकाह हुआ है और परिवार में नई बहू आई है. बता दें कि ये निकाह उमर अंसारी का हुआ है. अंसारी परिवार में खुशी की लहर है. अब आपको बताते हैं कि आखिर उमर अंसारी की पत्नी कौन हैं और इनके खानदार की कहानी क्या है? मगर उससे पहले हम आपको उमर अंसारी के निकाह में क्या-क्या हुआ, वह बताते हैं.
मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने बीते 15 नवंबर के दिन निकाह कर लिया. बताया जा रहा है कि आज उमर अंसारी के निकाह का रिसेप्शन है, जो दिल्ली में आयोजित होगा. इसमें समाजवादी पार्टी के कई बड़े नेताओं को बुलाया गया है. सूत्रों की मानें तो दिल्ली के अशोक लॉन में उमर अंसारी का निकाह हुआ है.

निकाह के समय भावुक हुए उमर अंसारी
उमर का निकाह 15 नवंबर को दिल्ली के अशोक लॉन में हुआ. निकाह में परिवार के काफी करीबी लोग ही नजर आए. ये पूरा कार्यक्रम बेहद निजी रखा गया. इस दौरान उमर अपने पिता और मां को याद करके भावुक भी हुए. बता दें कि मुख्तार अंसारी की बांदा जेल में हार्ट अटैक से मौत हो चुकी है तो वहीं मां अफशा अंसारी फरार हैं.
यह भी पढ़ें...
उमर ने निकाह के समय अपनी पत्नी को अपने पिता मुख्तार अंसारी की फोटो भी दिखाई. इस दौरान वह काफी भावुक नजर आए. दरअसल इस निकाह कार्यक्रम को काफी गुप्त रखा गया था. मगर कार्यक्रम में आए कुछ लोगों ने फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिए, जिसके बाद उमर अंसारी के निकाह की बात सामने आई.

बड़े भाई अब्बास ने निभाई जिम्मेदारी
निकाह की पूरी जिम्मेदारी उमर के बड़े विधायक भाई अब्बास अंसारी और भाभी निकहत अंसारी ने संभाली. बता दें कि उमर अंसारी हाल ही में 30 अक्टूबर को कासगंज जेल से रिहा हुए थे. उन पर मां के फर्जी हस्ताक्षर करवाने का आरोप था, जिसके चलते 3 अगस्त को लखनऊ से उन्हें गिरफ्तार किया गया था. बाद में इलाहाबाद हाईकोर्ट से उमर को जमानत मिल गई थी.

कौन है अंसारी परिवार की नई बहू?
बता दें कि उमर अंसारी का निकाह फातिमा से हुआ है. फातिमा का घर भी गाजीपुर के मुहम्मदाबाद कस्बे में है. अंसारी परिवार की दुल्हन फातिमा मुहम्मदाबाद निवासी मलिक मियां की नातिन बताई जा रही हैं.
बताया जा रहा है कि मलिक मियां क्षेत्र के जाने-माने कारोबारी हैं. बताया ये भी जा रहा है कि उमर और उनकी पत्नी फातिमा पहले से ही एक-दूसरे को जानते थे. इसके बाद ही ये रिश्ता पक्का हुआ. इस निकाह कार्यक्रम में परिवार के सदस्य पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी, गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी समेत परिवार के सदस्य मौजूद रहे.
निकाह में मां नहीं थी मौजूद
बता दें कि बेटे उमर के निकाह में मुख्तार अंसारी की पत्नी और उमर की मां अफशां अंसारी मौजूद नहीं थी. बता दें कि अफशां अंसारी के ऊपर 1 लाख का इनाम घोषित है. अफशां अंसारी के खिलाफ आजीवन वारंट भी है. पुलिस काफी समय से उनकी तलाश कर रही है.











