नशे में धुत लड़की और लखनऊ के होटल रूम में बिखरे कॉन्डम के पैकेट... पर स्टाफ दिवाकर यादव को क्यों मार डाला?
Lucknow Crime News: लखनऊ के विकल्प खंड स्थित होटल में कर्मचारी दिवाकर यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. जिस युवक पर गोली मारने का आरोप है उसका नाम आकाश तिवारी है.
ADVERTISEMENT

Lucknow Crime News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के विकल्प खंड स्थित होटल में कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस घटना के बाद से शहर की कानून व्यवस्था पर कई सवाल खड़े हो गए हैं. जानकारी मिली है कि देर रात होटल में आए युवक ने विवाद के बाद उसे गोली मार दी. घायल होटल कर्मचारी को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों में उसकी मौत की घोषणा कर दी. पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक और उसके संग एक लड़की को पकड़ लिया है. पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम भी कराया है. पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है.
अब तक ये सब सामने आया
जानकारी मिली है कि बाराबंकी निवासी देवेंद्र मिश्रा का विकल्प खंड में ईशान इन होटल है. यहां सुल्तानपुर निवासी दिवाकर यादव (20) होटल में काम करता था. देवेंद्र मिश्रा ने बताया कि होटल में गोरखपुर निवासी एक युवती ठहरी थी. रात करीब 12.30 बजे उसे लेने एक युवक होटल आया. किसी बात को लेकर उस युवक का दिवाकर से विवाद हो गया. युवक युवती को लेकर चला गया. करीब एक घंटे बाद वह युवती के साथ वापस आया और कथित तौर पर उसने दिवाकर को गोली मार दी. उसके बाद युवती के साथ फरार हो गया. दिवाकर को गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. देवेंद्र मिश्रा की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
चश्मदीद उदय सेन यादव ने बताया कि सोमवार देर रात 12:30 से एक बजे के बीच देवेंद्र मिश्र, शुभम शर्मा, होटलकर्मी राहुल, उदय प्रताप सिंह सब लोग खड़े थे. तभी होटल में रुकी युवती नशे की हालत में फोन पर बात करते हुए बाहर निकली. इस बीच उसको लेने आए युवती के कथित बायफ्रेंड ने अचानक फायरिंग कर दी. गोली सीधे दिवाकर के गले में लगी.
यह भी पढ़ें...
कमरे से क्या क्या मिला?
बता दें कि जिस कमरे में युवती रुकी थी वहां से कॉन्डम के पैकेट और शराब की बोतलें बरामद हुई हैं. आरोपी युवक की डिटेल में पहचान अयोध्या निवासी आकाश तिवारी पुत्र विनोद तिवारी के रूप में हुई. वह लखनऊ में कांतिपुरम कॉलोनी मटियारी पर किराए के मकान में रहता है. पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: लखनऊ के अनिल कश्यप की पत्नी, साली और बेटी संग सीतापुर के सलमान शेख ने ये क्या कर दिया