लखनऊ: निकाह के बाद दहेज में मांगी स्पोर्ट्स बाइक! नहीं मिलने पर फोन पर दे दिया तीन तलाक

आशीष श्रीवास्तव

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां स्पोर्ट्स बाइक न देने पर…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां स्पोर्ट्स बाइक न देने पर पति ने पत्नी को फोन पर ही तीन तलाक दे दिया. इस बात से पीड़िता की मां को गहरा सदमा लगा और उनकी मौत हो गई.

ये है मामला

मिली जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला लखनऊ के थाना अमीनाबाद चिकमंडी से सामने आया है. यहां रहने वाली युवती की शादी 2021 में लहरपुर सीतापुर के मोहम्मद यूनुस से हुई थी. आरोप है की शादी के कुछ समय बाद ससुराल वालों ने दहेज की मांग करनी शुरू कर दी.

यह भी पढ़ें...

आरोप है कि पति ने स्पोर्ट्स बाइक लेने की बात कही और 2 लाख रुपये की मांग की. पीड़िता के मुताबिक, वह रोज रुपए की मांग करने लगा. रुपये न मिलने पर पीड़िता की पिटाई कर दी और घर से भगा दिया.

समझौता करने के लिए पीड़िता रोज पति से फोन पर गुहार लगाने लगी. आरोप है कि पति यूनुस ने फिर 2 लाख रुपए की बात की. पीड़िता द्वारा फिर मना करने पर आरोपी पति ने फोन पर ही तीन तलाक दे दिया. पीड़िता ने अपना मुकदमा दर्ज करवाया है. पीड़िता द्वारा बताया गया है कि इस सदमे से उसकी मां का देहांत भी हो गया है.

इस पूरे मामले पर डीसीपी पश्चिमी जोन चिरंजीवी नाथ सिन्हा ने बताया, “ पीड़िता द्वारा मुकदमा लिख लिया गया है और जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.”

लखनऊ: ‘कमरे में आकर पुलिसवाले ने जबरन 50 बार शारीरिक संबंध बनाए’, पीड़िता ने सुनाई आपबीती

    follow whatsapp