UP चुनाव: यहां मतगणना से हुई छेड़खानी तो पुलिस मार देगी गोली, जानिए क्या आदेश जारी किए गए

सूरज सिंह

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में सातों चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद अब 10 मार्च को होने वाली मतगणना के लिए प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों ने अपनी-अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. इसी कड़ी में कानपुर देहात के जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 10 मार्च को होने वाली मतगणना की तैयारी को लेकर जानकारी दी है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद एसपी स्वप्रिल ममंगाई ने बताया कि मतगणना वाले दिन अगर कोई असामाजिक तत्व बाधा डालने या छेड़खानी करने की कोशिश करता है तो पुलिस की ओर से देखते ही उसको गोली मारने का आदेश दिया जाएगा.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिले के एसपी ने कहा,

“हमारा सोशल मीडिया सेल एक्टिव है. एक-एक चीज को कैच कर हम तक पहुंचाया जा रहा है. मेरी सलाह यही रहेगी कि विशेष रूप से अगले 3 दिन बड़े इंपॉर्टेंट हैं. इस दौरान हम सब को विश्वास रखना चाहिए, पर्यवेक्षक महोदय भी मौजूद हैं. हम सबको हमारी व्यवस्था निर्वाचन आयोग और पुलिस प्रशासन पर विश्वास होना चाहिए कि ऑन मेरिट काम होगा.”

स्वप्रिल ममंगाई

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

उन्होंने आगे कहा, “इसके बावजूद अगर कोई असामाजिक तत्व अगर कहीं से भी कोई छेड़खानी करने की कोशिश करता है, प्रक्रिया में बाधा डालने की कोशिश करता है या अन्य जिले में कानून व्यवस्था बिगाड़ने की या भ्रामक सूचना देने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी…कोई अगर इस तरह की विध्वंसकारी एक्टिविटी करेगा तो देखते ही उसको गोली मारने का आदेश हमारे द्वारा दिया जाएगा.”

आपको बता दें कि 10 मार्च को यूपी विधानसभा चुनावों में वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी. हालांकि मतगणना स्थल पर पोलिंग पार्टियां सुबह 6 बजे से ही तैनात हो जाएंगी. वैसे तो चुनाव आयोग की तरफ से पहले रुझान के आने में वक्त लगेगा लेकिन यूपी तक के प्रदेश भर में फैले रिपोर्टर्स के नेटवर्क की मदद से सुबह 8 बजे के तुरंत बाद ही आपको रुझान दिखाने लगेगा.

UP चुनाव 2022 नतीजे: जानें, काउंटिंग की टाइमिंग, कब आएगा पहला परिणाम, कहां देखें रिजल्ट

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT