कानपुर में 26 दिन में हुए 10 मर्डर, इनमें से 7 को अपनों ने ही उतार दिया मौत के घाट
Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में पिछले कुछ दिनों से सनसनीखेज वारदातें सामने आ रही हैं. बता दें कि कानपुर में अब तक…
ADVERTISEMENT
Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में पिछले कुछ दिनों से सनसनीखेज वारदातें सामने आ रही हैं. बता दें कि कानपुर में अब तक 7 ऐसे मामले आ चुके हैं, जहां अपने परिवार के ही लोगों ने अपनों की हत्या कर दी. सितंबर महीने में पुलिस के पास अब तक 7 ऐसे कत्ल के मामले सामने आए, जिनसे खुद पुलिस भी हैरान है.
इनमें कुछ मामले ऐसे आए जहां बड़े भाई ने छोटे भाई का कत्ल कर दिया. तो कहीं सौतेली मां ने अपने पति के साथ मिलकर अपने सौतेले बेटे को मौत के घाट उतार दिया. बता दें कि कानपुर में सिर्फ सितंबर के महीने में 10 मर्डर केस सामने आ चुके हैं, जिनमें 7 मामले ऐसे हैं, जहां कातिल अपने ही हैं. अब आगे खबर में विस्तार से जानिए वो 7 मामले कौनसे थे, जिनमें अपनों ने ही अपनों के साथ दगा किया.
सिलसिलेवार तरीके से जानिए सारे मामले
पहला मामला:
रिश्तों के कातिलों से जुड़ा सबसे पहला मामला एक सितंबर को सामने आया. बता दें कि एक सितंबर को एक सिक्योरिटी गार्ड शाम को अपने घर से गायब हो गया. पुलिस ने उसका शव बरामद करने के बाद जब मामले का खुलासा किया तो मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी इस कत्ल के आरोप में पकड़े गए.
दूसरा मामला:
वहीं, दूसरा मामला 11 सितंबर को ककवन इलाके से सामने आया. यहां छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी. इसके बाद उसकी बॉडी को उसने गंगा नदी में फेंक दिया.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
तीसरा मामला:
बीते 15 सितंबर को कानपुर के रावतपुर इलाके में एक नाबालिग लड़की ने कथित तौर पर सुसाइड कर अपनी जिंदगी खत्म कर दी. सामने आई जानकारी के मुताबिक, लड़की का उसके एक रिश्तेदार ने शादी का झांसा देकर प्रताड़ित किया. इसके साथ ही लड़की का वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल भी किया गया. आरोप है कि इसके बाद लड़की ने परेशान होकर सुसाइड कर लिया. बता दें कि इस मामले में पुलिस ने लड़की के रिश्तेदारों को अरेस्ट किया.
चौथा मामला:
बात करें चौथे मामले की तो 17 सितंबर को चकेरी पुलिस ने एक सौतेली मां और उसके भाई को सौतेले बेटे की हत्या की आरोप में गिरफ्तार किया. आरोप है कि युवक का कत्ल सौतेली मां ने उसके पिता राजेश यादव के साथ मिलकर किया था. वहीं इसके बाद मर्डर को हार्ट अटैक का रूप देने की कोशिश की गई. हालांकि बाद में पुलिस ने जब जांच की तो मामला कत्ल का निकला. इसके बाद पुलिस ने विसरा रिपोर्ट के आधार पर सौतेली मां और उसके भाई गोलू को गिरफ्तार किया जबकि आरोपी पिता अभी फरार है.
ADVERTISEMENT
पांचवां मामला
वहीं, बीते 22 सितंबर को पांचवां मामला कानपुर के सेन पश्चिम पारा इलाके से सामने आया. यहां राजू नाम के एक व्यक्ति ने अपनी डेढ़ साल की मासूम बच्ची को डंडे से पीट-पीटकर सिर्फ इसलिए मार डाला क्योंकि उसे शक था कि यह बच्ची उसकी नहीं है.
छठा मामला:
मालूम हो कि बीते 24 सितंबर को ककवन इलाके में एक मिठाई कारोबारी ने अपनी पत्नी को कथित तौर पर मारकर घर में ही दफन कर दिया. वहीं गांव वालों की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले की खोजबीन शुरु की. इसके बाद जांच पड़ताल करके पुलिस ने शव को बरामद कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया.
ADVERTISEMENT
सातवां मामला:
वहीं सातवां मामला 26 सितंबर को सामने आया. दरअसल, बड़े भाई ने छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. इसका कारण यह पता चला कि बड़े भाई को ऐसा लगता था कि उसके पिता तांत्रिक से छोटे भाई का इलाज करवा रहे हैं, जिसमें लाखों रुपये खर्च हो रहे हैं. इसी खर्च से बचने के लिए आरोपी ने बड़े भाई की हत्या कर दी.
पुलिस न बताई ये बात
बता दें कि बीते 26 दिनों में लगातार इस तरह के मामले सामने आने से पुलिस विभाग भी हैरत में है. इस मामले पर बात करते हुए जॉइन्ट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने कहा कि ‘पुलिस के लिए हर केस जांच का विषय होता है. पुलिस कातिल को पकड़ने और उसे सजा दिलाने में अपना पूरा ध्यान लगाती है. मगर जब घर में अपने ही अपनों का कत्ल करने में लग जाएंगे तो पुलिस को परेशानी होगी. आखिर पुलिस इस बात का अंदाजा कैसे लगाएगी कि घर के अंदर कौन किसका कत्ल करेगा.’
ADVERTISEMENT