कानपुर में रेशमा को कमरे में बंद कर सांप से डंसवाया! फिर उसकी चीखों पर हंसते रहे ससुराल वाले
कानपुर के कर्नलगंज इलाके से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि दहेज न मिलने पर रेशमा के ससुराल वालों ने उसे एक कमरे में बंद कर उसमें सांप छोड़ दिया. सांप के काटने के बाद रेशमा की हालत बिगड़ गई.
ADVERTISEMENT

कानपुर के कर्नलगंज इलाके से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि दहेज न मिलने पर रेशमा के ससुराल वालों ने उसे एक कमरे में बंद कर उसमें सांप छोड़ दिया. सांप के काटने के बाद रेशमा की हालत बिगड़ गई. लेकिन परिवार के लोग उसे बचाने के बजाय तमाशा देखते रहे. गनीमत रही कि उसकी बहन मौके पर पहुंची और उसे अस्पताल ले गई जहां उसका इलाज चल रहा है. फिलहाल पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
शादी के बाद से लगातार दबाव
कर्नलगंज की रहने वाली पीड़िता रेशमा का निकाह 19 मार्च 2021 को शहनवाज से हुआ था. रेशमा की बहन रिजवाना के मुताबिक, शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज को लेकर रेशमा को परेशान करने लगे थे. कुछ समय पहले मायके वालों ने डेढ़ लाख रुपये दिए थे. लेकिन ससुराल वाले 5 लाख रुपये और मांग रहे थे जिसे लेकर लगातार विवाद चल रहा था.
कमरे में बंद कर छोड़ा गया सांप
18 सितंबर को ससुराल वालों ने साजिश के तहत रेशमा को एक पुराने कमरे में बंद कर नाली से एक सांप छोड़ दिया. देर रात सांप ने रेशमा के पैर में काट लिया. वह दर्द से चीखती रही. लेकिन ससुराल वालों ने दरवाजा नहीं खोला और बाहर खड़े होकर उसका मजाक उड़ाते रहे. किसी तरह रेशमा ने अपनी बहन को फोन कर घटना के बारे में बताया. रिजवाना ने मौके पर पहुंचकर गंभीर हालत में रेशमा को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया.
यह भी पढ़ें...
पुलिस ने दर्ज किया एफआईआर
इस मामले में पुलिस ने रेशमा के पति शहनवाज, उसके माता-पिता, जेठ और ननद समेत सात लोगों के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या के प्रयास की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच चल रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: उन्नाव में 'I love मोहम्मद' के जुलूस में भारी बवाल, मुस्लिम महिलाएं छीनने लगीं पुलिस की लाठियां, माजरा क्या है?