एग्जिट पोल

कानपुर के कॉमेडियन हर्ष गुजराल ने कभी गुटखा खाया है या नहीं? इस सवाल का मिला फनी जवाब

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Harsh Gujral: हर्ष गुजराल एक कॉमेडियन और यूट्यूबर हैं. कॉमेडियन हर्ष गुजराल अपने कॉमेडी शो ‘जो बोलता है, वही होता है’ के लिए लोकप्रिय हैं. बता दें कि हर्ष ने अपने मजेदार मिजाज और व्यक्तिगत शैली के साथ कॉमेडी की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के कानपुर जन्मे हर्ष गुजराल एक यूट्यूब चैनल चलाते हैं, जिसपर 1.84 मिलियन से फॉलोअर्स हैं. इसके साथ ही उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. इस बीच इंडिया टुडे के डिजिटल चैनल ‘दी लल्लनटॉप’ ने हर्ष गुजराल से खास बातचीत की है. इस दौरान हर्ष ने अपने निजी जिंदगी के कई रोचक किस्से साझा किए हैं.

हर्ष गुजराल ने कभी गुटखा खाया है या नहीं?

बता दें कि इस बातचीत के दौरान जब हर्ष से सवाल पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी गुटखा खाया है?, तो इसका जवाब देते समय हर्ष थोड़ी देर ठहरकर पहले तो मना कर देते हैं. वहीं जब उनसे इस बात का रूककर जवाब देने के लिए पूछा जाता है तो वह कबूल करते हैं कि वह अपने पिता के डब्बे से कुछ दाने निकाल कर खा लिया करते थे कभी-कभी. वहीं इसके आगे हर्ष बताते हैं कि उनके पिता गुटखे की खूब तारीफ करते थे. उनके पिता अपने दोस्तों से कहा करते थे कि इसे मुंह में डालो तो एक ललक सी जगती है. बस इसी ललक को जानने के लिए वह इसे ट्राई कर चुके हैं.

लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर क्या बोले?

कानपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने से जुड़े सवाल पर हर्ष गुजराल ने हंसते हुए जवाब दिया कि ठीक है, अगर महाराज जी (यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ) जी मान जाए तो. हालांकि, उन्होंने आगे कहा, “मुझे चुनाव नहीं लड़ना है. मैं तो बस कॉमेडी करता हूं और यही करना चाहता हूं.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

6000 रुपये में रशियन वाले जोक पर कही ये बात

बता दें हर्ष का एक कॉमेडी वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह रशियन लड़की को लेकर विवादित बात कहते हैं. उन्होंने कहा था कि 6000 रुपये में तो रशियन मिल जाती है. हर्ष के इस बयान का सोशल मीडिया पर काफी विरोध हुआ और उन्हें ट्रोल भी किया गया. अब इसी मुद्दे पर बात करते हुए हर्ष बताते हैं कि यह किसी शादी फंक्शन के दौरान घटना हुई थी, जहां जूता चुराई के रश्म में लड़कियां पैसों की डिमांड करती हैं उसपर उनके एक दोस्त ने जो थोड़ा नशे की हालत में ऐसा कह देता है कि 6000 रुपये हजार में तो रशियन आ जाएगी. हालांकि, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये कभी भी किसी को पर्सनली प्वाइंट आउट करने के मकसद से नहीं कहा गया था.

 

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT