लेटेस्ट न्यूज़

बीमार मां को देखने कानपुर आईं स्मिता शेट्टी पड़ोसी की छत से अचानक कैसे गिर गईं... ये मिस्ट्री दिमाग घुमा देगी

रंजय सिंह

Kanpur Crime News: कानपुर के गोविंद नगर में रिटायर बैंक मैनेजर की पत्नी स्मिता शेट्टी की छत से गिरकर संदिग्ध मौत. लखनऊ से मां से मिलने आई थीं. सीसीटीवी फुटेज सामने, पुलिस जांच में जुटी.

ADVERTISEMENT

Smita Shetty
Smita Shetty
social share
google news

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में गोविंद नगर इलाके में एक रिटायर बैंक मैनेजर की पत्नी की संदिग्ध अवस्था में छत से गिरकर मौत हो गई है.  महिला कानपुर में अपनी बीमार मां को देखने लखनऊ से आई थी. यहां उसके भाई के पड़ोसी की छत से गिरकर मौत हुई. छत से गिरने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. महिला छत से कैसे गिरी यह अभी तक साफ नहीं हो पाया. पुलिस ने बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है. 

लखनऊ के रहने वाले सुरेश कुमार बैंक ऑफ बड़ौदा में मैनेजर हैं. उनकी पत्नी स्मिता शेट्टी का कानपुर के गोविंद नगर में मायका है. स्मिता की मां बीमार थीं इसलिए वह चार दिन पहले अपनी मां को देखने के लिए कानपुर आई थीं. बुधवार को उनके भाई और भाभी बाजार गए थे. घर में वह और उनकी मां थीं. तभी दोपहर को अचानक पड़ोसी की छत से गिरकर उनकी मौत हो गई. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी आया है,जिसमें वह छत से गिरते दिख रही हैं. 

स्मिता शेट्टी छत से कैसे गिरीं और पड़ोसी की छत तक कैसे पहुंचीं यह सवाल अभी खड़ा है. पुलिस ने बॉडी को पोस्टमॉर्टम कराया है. डीसीपी डीएन चौधरी का कहना है महिला की छत से गिरकर मौत हुई है. इसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जांच के बाद आगे की चीजें साफ होंगी.

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: कानपुर पुलिस ने ही कर लिया महिला की जमीन पर कब्जा... 1.5 करोड़ का सामान और 6 लाख के जेवर कर दिए गए गायब!

    follow whatsapp