कानपुर में कांग्रेस नेताओं के साथ मारपीट के बीच BJP वालों पर सब्जी लूटने का आरोप, विक्रेता राजेश सोनकर ने सुनाई ये कहानी
भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच भिड़ंत के दौरान जमकर लात-घूंसे और जूते-चप्पल चले. इस दौरान एक सब्जीवाले ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर सब्जी और पैसे चोरी करने का आरोप लगाया है.
ADVERTISEMENT

कानपुर में बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प का एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच भिड़ंत के दौरान जमकर लात-घूंसे और जूते-चप्पल चले. इस दौरान एक सब्जीवाले ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर सब्जी और पैसे चोरी करने का आरोप लगाया है.
क्या है पूरा मामला?
रविवार को कानपुर के मेस्टन रोड पर बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान दोनों तरफ से लात-घूंसे और जूते-चप्पल चले. महिला कार्यकर्ताओं के बीच भी धक्का-मुक्की हुई. स्थिति संभालने पहुंचे पुलिसकर्मियों से भी कहासुनी हुई. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पास में लगी एक सब्जी की ठेली से सब्जियां उठाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर फेंकना शुरू कर दिया. इसी बात पर सब्जी विक्रेता राजेश सोनकर ने सोमवार देर शाम कोतवाली थाने में बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
सब्जी वाले ने लगाए ये आरोप
राजेश सोनकर ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि जुलूस में शामिल बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनकी ठेली से सब्जियां उठाईं और उनके गले से 800 रुपये भी निकाल लिए. उन्होंने कहा कि जब उन्होंने इसका विरोध किया तो बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनके साथ गाली-गलौज की. इस झड़प में कई ठेली वालों का भी काफी नुकसान हुआ. पुलिस ने राजेश सोनकर की शिकायत दर्ज कर ली है और जांच का भरोसा दिया है.
यह भी पढ़ें...
समाजवादी पार्टी ने साधा निशाना
इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी ने भाजपा पर निशाना साधा है.सपा ने एक्स पर तंज कसते हुए पोस्ट किया 'अब सब्जी भी लूट रहे भाजपाई. कानपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने लूटी सब्जी और 800 रुपए. शर्मनाक.सत्ता के संरक्षण में हर स्तर का अपराध पनप रहा.' आरोपियों को सजा दें मुख्यमंत्री.' फिलहाल समाजवादी पार्टी की तरफ से जारी इस पोस्ट ने इस मामले को और अधिक सुर्खियों में ला दिया है.