कानपुर पुलिस ने ही कर लिया महिला की जमीन पर कब्जा... 1.5 करोड़ का सामान और 6 लाख के जेवर कर दिए गए गायब!
Kanpur News: कानपुर पुलिस पर एक बेहद ही संगीन आरोप लगा है. आरोप है कि पुलिसवालों ने ही महिला की जमीन पर कब्जा कर लिया. मामले में कई लोगों पर केस दर्ज.
ADVERTISEMENT

Kanpur Police News: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां एक महिला की जमीन पर थाना अध्यक्ष ने ही बिल्डर और अन्य लोगों के साथ मिलकर कब्जा कर दिया और रखा हुआ पैसा लूट लिया. हाईकोर्ट के आदेश पर कानपुर के चकेरी थाने के प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला, पूर्व सनिगवां चौकी इंचार्ज अंकित खटाना, बिल्डर योगी और धर्मेंद्र यादव सहित करीब 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ डकैती, जबरन घुसपैठ और तोड़फोड़ जैसी गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है.
चंद्र नगर, लालबंगला निवासी संगीता जायसवाल का कहना है कि जिस भूखंड पर उनकी दुकानें बनी हैं और जिसका गृहकर वे नियमित रूप से जमा करती हैं, उसी पर कब्जे की नीयत से पुलिस बल के साथ उपरोक्त लोग 29 मार्च को पहुंचे. जमीन से जुड़ा विवाद सुशील और अभिषेक वार्ष्णेय के साथ 2023 से निचली अदालत और हाईकोर्ट में लंबित है.
शिकायत में आरोप लगाया गया है कि बिना किसी कोर्ट आदेश के दीवार और मुख्य द्वार तोड़ दिए गए. जबरन कब्जा कराया गया. विरोध करने पर पीड़िता के परिजनों को लाठी-डंडों से पीटा गया. बावजूद इसके, मेडिकल रिपोर्ट में किसी भी चोट का जिक्र नहीं किया गया, बल्कि उल्टा उन पर शांतिभंग की कार्रवाई कर दी गई. संगीता ने यह भी कहा कि भूखंड पर उनके पति का डेढ़ करोड़ रुपये का माल रखा था, जिसे ट्रकों से हटवा दिया गया. इसके अलावा भवन में रखे करीब छह लाख के जेवर और अन्य सामान भी गायब कर दिए गए. एक मवेशी तक उठा ले जाया गया.
यह भी पढ़ें...
DCP पूर्वी सत्यजीत गुप्ता का कहना है हाईकोर्ट की सुनवाई के बाद दर्ज रिपोर्ट में थाना प्रभारी, तत्कालीन चौकी इंचार्ज और अन्य आरोपियों के खिलाफ सात धाराओं में मुकदमा कायम किया गया है.
ये भी पढ़ें: 1 लाख 10 हजार रुपये देकर हुई कानपुर के रमन की शादी, दुल्हन आई और 3 दिन में ही कांड कर गई!