लेटेस्ट न्यूज़

मेरा एडमिशन करा दीजिए, बड़ी होकर डॉक्टर बनूंगी... नन्ही मायरा CM योगी से मिली तो ये क्यूट वीडियो आया सामने

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार से अक्सर तमाम खबरें सामने आती रहती हैं. पर इस बार एक क्यूट वीडियो सामने आया है. ये वीडियो कानपुर से सीएम के जनता दरबार में पहुंची एक बच्ची का है.

ADVERTISEMENT

Cm yogi meet myra
Cm yogi meet myra
social share
google news

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार से अक्सर तमाम खबरें सामने आती रहती हैं. पर इस बार एक क्यूट वीडियो सामने आया है. ये वीडियो कानपुर से सीएम के जनता दरबार में पहुंची एक बच्ची का है. बच्ची और सीएम के बीच उसके एडमिशन को लेकर बातचीत हो रही है. बच्ची सीएम से एडमिशन कराने के लिए रिक्वेस्ट करती है. सीएम योगी आदित्यनाथ के एक्स हैंडल से भी इस वीडियो को पोस्ट किया गया है. 

इस पोस्ट में बताया गया है कि बच्ची का नाम मायरा है और वो अपनी मां के साथ जनता दर्शन कार्यक्रम में पहुंची थी. मायरा ने बड़ी मासूमियत से सीएम योगी से कहा कि मेरा एडमिशन करा दीजिए, मैं बड़ी होकर डॉक्टर बनना चाहती हूं. पोस्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक सीएम योगी ने बच्ची का एप्लिकेशन लेकर अधिकारियों को तुरंत उसके एडमिशन की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया है. 

सीएम योगी और बच्ची के बीच में हुई ये बातचीत

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सीएम योगी ज्यों ही जनता दर्शन कार्यक्रम में आते हैं सबसे पहले बच्ची की मां और उससे रुबरू होते हैं. बच्ची की मां कहती हैं कि हम कानपुर से आए हैं और स्कॉट वर्ल्ड स्कूल में एडमिशन चाहते हैं. इसके बाद सीएम योगी बच्ची से पूछते हैं कि स्कूल जाओगी, किस क्लास में पढ़ोगी? क्या बनोगी? फिर बच्ची शरमा कर कहती है, डॉक्टर. इसके बाद सीएम योगी ने बच्ची को चॉकलेट दिया और वीडियो में मौजूद अधिकारियों को उसके एडमिशन की व्यवस्था कराने का निर्देश देते दिखे.

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: बबली ने बेटी के साथ मिल अपने प्रेमी की दूसरी प्रेमिका सुशील को गजब साजिश करके मार दिया! हापुड़ की मर्डर मिस्ट्री खुल गई

    follow whatsapp