देवरिया में किन्नरों ने RPF इंस्पेक्टर को दौड़ा-दौड़ाकर लाठी- डंडे से पीटा, वीडियो वायरल होने पर पता चली ये ये वजह
उत्तर प्रदेश के देवरिया सदर रेलवे स्टेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक किन्नर RPF इंस्पेक्टर को दौड़ा-दौड़कर डंडे से पीटता हुआ नजर आ रहा है.
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के देवरिया सदर रेलवे स्टेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक किन्नर RPF इंस्पेक्टर को दौड़ा-दौड़कर डंडे से पीटता हुआ नजर आ रहा है. ऐसे में आरपीएफ इंस्पेक्टर आस मुहम्मद भागते हुए अपनी जान बचाते हुए दिख रहे हैं.आरपीएफ इंस्पेक्टर और किन्नरों के इस विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
क्या है मामला
देवरिया सदर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों ने आरपीएफ से शिकायत की थी कि उन्हें किन्नरों द्वारा परेशान किया जाता है. शिकायत के बाद आरपीएफ इंस्पेक्टर आस मुहम्मद चेकिंग के लिए पहुंचे थे. इस दौरान जब किन्नर वहां दिखे तो वे उन्हें समझाने लगे. इस पर किन्नरों का आरपीएफ इंस्पेक्टर से विवाद हो गया और उन्होंने इकठ्ठा होकर उनके ऊपर हमला कर दिया. इस दौरान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक किन्नर दौड़ा-दौड़ाकर RPF इंस्पेक्टर को पीट रहा है. वहीं आरपीएफ इंस्पेक्टर अपनी जान बचाकर भागते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान कई वेंडर यात्री इन्हें बचाने की कोशिश की.
थाने की तरफ भागकर बचाई जान
आरपीएफ की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि देवरिया सदर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों ने आरपीएफ को शिकायत की थी कि स्टेशन पर यात्रियों को किन्नरों द्वारा बेवजह परेशान किया जाता है. इसी शिकायत पर थाना प्रभारी आस मुहम्मद चेकिंग के दौरान प्लेटफॉर्म नम्बर एक पर किन्नरों को ऐसा न करने की चेतावनी दे रहे थे.