लखनऊ में अचल नारायण की घर में खड़ी कार का बहराइच में कट गया टोल, सुबह मैसेज देखकर उड़ गए उनके होश
उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड से रिटायर हुए अचल नारायण का कहना है कि कार यूपी 32 केडब्ल्यू 1632 और उसका फास्टैग दोनों उनके पास सुरक्षित हैं. इसके बावजूद टोल कट गया.
ADVERTISEMENT

Lucknow News
लखनऊ के आईआईएम रोड पर रहने वाले 73 साल के अचल नारायण शुक्ल के साथ एक अजीब घटना हुई है. उनकी स्विफ्ट डिजायर कार कई महीनों से घर पर ही खड़ी है. लेकिन फिर भी शुक्रवार देर रात उनके मोबाइल पर बहराइच के गुलाल पुरवा टोल प्लाजा से 55 रुपये टोल टैक्स कटने का मैसेज आया. सुबह मैसेज देखने के बाद उनके होश उड़ गए.









