लेटेस्ट न्यूज़

बबली ने बेटी के साथ मिल अपने प्रेमी की दूसरी प्रेमिका सुशील को गजब साजिश करके मार दिया! हापुड़ की मर्डर मिस्ट्री खुल गई

देवेंद्र शर्मा

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में लव रिलेशन के ट्राएंगल ने गजब ही कहर ढाया है. यहां एक महिला ने अपने प्रेमी की दूसरी प्रेमिका को जिस अंदाज में रास्ते से हटाया, उसकी पूरी कहानी चौंकाऊ है.

ADVERTISEMENT

Hapur News
Hapur News
social share
google news

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में लव रिलेशन के ट्राएंगल ने गजब ही कहर ढाया है. यहां एक महिला ने अपने प्रेमी की दूसरी प्रेमिका को जिस अंदाज में रास्ते से हटाया, उसकी पूरी कहानी चौंकाऊ है. महिला ने अपनी बेटी और कुछ साथियों की मदद से दूसरी प्रेमिका को ये सोचकर मार डाला कि अब उसका प्रेम सिर्फ उसका ही रहेगा. लेकिन जैसा कि करीब हर क्राइम कथा में होता है, महिला अपने साथियों के साथ जेल की सलाखों के पीछे पहुंच चुकी है. 

ये मामला हापुड़ के धौलाना इलाके का है. यहां एक महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी और मृतक महिला के शव को धौलाना थाना क्षेत्र के उदयरामपुर नंगला स्थित नहर में फेंक दिया गया. अब धौलाना पुलिस ने इस मर्डर की आरोपी महिला और उसकी बेटी के साथ उसके दो अन्य सहयोगियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. 

हापुड़ की इस क्राइम कथा का पूरा किस्सा पुलिस ने सुनाया 

हापुड़ के पुलिस अधीक्षक  ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि 26 अगस्त की देर शाम को धौलाना थाना क्षेत्रान्तर्गत उदयरामपुर नंगला की नहर में एक महिला का शव तैरता हुआ मिला था. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस महिला की शिनाख्त कराने और महिला की मौत की वजहों का पता लगाने में जुट गई.  

यह भी पढ़ें...

मरने वाली का नाम सुशीला निकला

मृतक महिला की शिनाख्त सुशीला निवासी बिजौली थाना अतरौली जिला अलीगढ़ के रूप में हुई है. जांच के दौरान सामने आया कि बबली पत्नी स्व. सोमवीर हाल निवासी गाजियाबाद के संबंध गौरव निवासी महाराणा बिहार, बिहारीपुरा गाजियाबाद से पिछले पांच वर्षों से थे. बबली ने पुलिस को बताया कि गौरव और उसकी रिलेशनशिप के बीच में सुशीला की एंट्री हुई, जिसकी वजह से गौरव उससे दूर जाने लगा. इसकी भनक जब बबली को हुई तो उसने सुशीला को रास्ते से हटाने की योजना बनाई. 

एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि बबली ने 26 अगस्त को सुशीला को घूमने के बहाने से गाजियाबाद रिपब्लिक क्रॉसिंग के पास बुलाया और उसके साथ उसकी बेटी और एक अन्य महिला सुमन और विपिन भी थे. विपिन मैक्स पिकअप गाड़ी लेकर आया था और सभी लोग गाड़ी में पीछे की ओर बैठ गये. रास्ते में  बबली ने सुमन और अपनी बेटी के साथ मिलकर सुशीला का गाड़ी में ही गला दबाकर हत्या कर दी. उसके शव को ठिकाने लगाने के लिए धौलाना थाना क्षेत्र के उदयरामपुर स्थित बम्बे में फेंक दिया था. 

फिलहाल, पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और महिला के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिवारीजनों के हवाले कर दिया है. पुलिस ने इस हत्या में प्रयुक्त मैक्स पिकअप गाड़ी को भी बरामद किया है.

ये भी पढ़ें: कुशीनगर में प्रेमी के साथ कमरे में थी शादीशुदा महिला कांस्टेबल तभी पहुंच गया उसका सिपाही पति, जमकर मचा बवाल

    follow whatsapp