लेटेस्ट न्यूज़

अंसारी परिवार की बेटी नूरिया जहूराबाद सीट से चुनाव लड़ने जा रही हैं, ओपी राजभर का जिक्र कर हुआ ये दावा पर सच क्या?

रजत सिंह

क्या अंसारी परिवार की बेटी नूरिया जहूराबाद से ओपी राजभर के खिलाफ लड़ेंगी चुनाव? वायरल वीडियो और अफवाहों के पीछे का सच, जानें हमारी खास रिपोर्ट में. पूर्वांचल की राजनीति के नए समीकरणों का विश्लेषण.

ADVERTISEMENT

Nuriya Ansari, Jahurabad seat
Nuriya Ansari, Jahurabad seat
social share
google news

क्या मुख्तार अंसारी और सपा सांसद अफजाल अंसारी के परिवार की बेटी ओम प्रकाश राजभर के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी करने वाली हैं? असल में ये नया सवाल हाल में ही खड़ा हुआ है. पूर्वांचल की राजनीति में इन दिनों एक नया नाम चर्चा का केंद्र बना हुआ है और वो है नूरिया अंसारी. समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और गाजीपुर से सांसद अफज़ाल अंसारी की बेटी नूरिया का एक पुराना वीडियो वायरल होने के बाद अफवाहें तेज़ हैं कि वे 2027 के विधानसभा चुनाव में जहूराबाद सीट से ओम प्रकाश राजभर के खिलाफ उतर सकती हैं.

सोशल मीडिया पर जारी बहस और राजनीतिक गलियारों की हलचल के बीच सच क्या है? क्या वाकई अंसारी परिवार से कोई महिला राजनीति में नई पारी का आगाज़ करने जा रही है या ये सिर्फ अटकलें हैं? नूरिया की पारिवारिक पृष्ठभूमि, शिक्षा और उनके चुनाव लड़ने की संभावनाओं के इर्दगिर्द घूमती यूपी Tak की खास वीडियो रिपोर्ट नीचे देखिए. इस वीडियो में आपको मिलेगा इस क्षेत्र के जातीय समीकरण, राजभर और अंसारी परिवार के आपसी संबंध, इसके साथ सपा के अंदर की रणनीतियों का विश्लेषण.

समझिए पूर्वांचल की राजनीति बन रहे नए समीकरण को.

 

यह भी पढ़ें...

    follow whatsapp