धनंजय सिंह की गाड़ी के नंबर 0999 का क्या है अखिलेश यादव से कनेक्शन? बाहुबली नेता सपा पर पड़ गए भारी
Akhilesh Yadav VS Dhananjay Singh: सोशल मीडिया पर धनंजय सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह 0999 नंबर की गाड़ी में सवार नजर आ रहे हैं. गौर करने वाली बात यह है कि अखिलेश यादव की पसंदीदा गाड़ी का नंबर भी 0999 ही है.
ADVERTISEMENT

Dhananjay Singh and Akhilesh Yadav Common car number plate
Akhilesh Yadav VS Dhananjay Singh: जौनपुर के बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह इन दिनों सातवें आसमान पर हैं. महाराष्ट्र के बीएमसी और नगर पालिका चुनावों में धनंजय सिंह ने जिन चार प्रत्याशियों के लिए पसीना बहाया था उन चारों ने जीत दर्ज कर बाहुबली के इम्पैक्ट को साबित कर दिया है. लेकिन इस जीत से ज्यादा चर्चा धनंजय सिंह की उस गाड़ी की हो रही है जिसका नंबर सीधे समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की गाड़ी से मेल खाता है. क्या यह महज एक इत्तेफाक है या धनंजय सिंह की ओर से अखिलेश यादव को दिया गया कोई सांकेतिक जवाब? पूर्वांचल की इस सियासी जंग ने अब महाराष्ट्र तक हलचल मचा दी है.









