मैं घर पहुंचा तो देखा पत्नी 2 लड़कों संग... 4 महीने पहले की थी लव मैरिज, अब सचिन ने कर दिया श्वेता का कत्ल
UP News: कानपुर मे लव मैरिज का खौफनाक अंत! अपनी ही पत्नी को मौत के घाट उतारने के बाद हत्यारा पति खुद पहुंचा थाने. युवक ने दावा किया कि उसने पत्नी को दो लड़कों के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा था.
ADVERTISEMENT

Kanpur News
UP News: इस कहानी के शुरुआत फतेहपुर से जिले से होती है. यहां सचिन सिंह नाम के युवक का दिल अपने ही गांव की श्वेता पर आ गया. सालों का साथ और बेपनाह मोहब्बत. घरवाले इस रिश्ते के खिलाफ थे लेकिन सचिन और श्वेता के मन में कुछ और ही प्लान था. चार महीने पहले दोनों ने किसी की परवाह किए बिना कोर्ट मैरिज कर ली. सचिन फिर पत्नी श्वेता को लेकर कानपुर आ गया और महाराजपुर में एक इंजीनियरिंग कॉलेज के पास किराए का कमरा लेकर रहने लगा. वह दिन भर ऑटो चलाकर पैसे कमा रहा था.









