लेटेस्ट न्यूज़

तुझ जैसा नामर्द... पत्नी रिया का ऐसा कहना था कि विक्रम ने दिया रिप्लाई और टूट गया!

रंजय सिंह

Kanpur Crime News: चकेरी में पत्नी के नामर्द कहने से आहत पति विक्रम ने ससुराल की चौखट पर खाया जहर. 8 साल के प्यार के बाद हुई थी शादी, मोबाइल चैट बनी अहम सबूत.

ADVERTISEMENT

Kanpur News
Kanpur News
social share

Kanpur Crime News: कानपुर में आज से करीब 8 साल पहले रिया और विक्रम के बीच इश्क परवान चढ़ा था. दोनों ने ढाई साल पहले चुपचाप मंदिर में शादी कर ली थी. लेकिन किसी को क्या ही पता था कि इस शादी के बाद से विक्रम की जिंदगी के उल्टे दिन शुरू हो जाएंगे. जिस रिया को विक्रम ने अपना सब कुछ समझा था वो ही उसके लिए जहर बन जाएगी. आज विक्रम इस दुनिया में नहीं है. विक्रम के इस दुनिया से जाने के बाद रिया से उसकी आखिरी बातचीत की जानकारी सामने आई है. रिया के इस मेसेज के बाद से विक्रम शायद टूट गया था और फिर उसने वो किया जो शायद उसे नहीं करना चाहिए था.

यह भी पढ़ें...