राजा भैया से अपने संबंधों का जिक्र करते हुए बृजभूषण सिंह ने बताया कौन है सबसे बड़ा 'ठाकुर नेता'?
UP Political News: आज का यूपी में देखिए बृजभूषण शरण सिंह ने बताया कौन है सबसे बड़ा क्षत्रिय नेता. मायावती ने जन्मदिन पर गठबंधन के लिए रखी 'वोट ट्रांसफर' की शर्त. स्वामी प्रसाद मौर्य के संदेश ने बढ़ाई हलचल.
ADVERTISEMENT

Brijbhushan Sharan Singh and Raja bhaiya
UP Political News: यूपी Tak के खास शो आज का यूपी में उत्तर प्रदेश की सियासत की तीन बड़ी खबर पेश हैं. पहली खबर भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह से संबंधित हैं. क्षत्रिय समाज में सबसे बड़ा कौन की बहस पर बृजभूषण शरण सिंह का गुस्सा फूटा है. उन्होंने राजा भैया के पिता को आदर्श बताते हुए राजनाथ सिंह को सबसे बड़ा नेता करार दिया है. वहीं, मायावती ने अपने 70वें जन्मदिन पर गठबंधन के लिए वोट ट्रांसफर की नई शर्त रख दी है. उन्होंने साफ किया कि वह भविष्य में उसी के साथ जाएंगी जो अपना वोट बसपा को दिला सके. मायावती के धुर विरोधी रहे स्वामी प्रसाद मौर्य के शुभकामना संदेश ने बसपा में पुराने साथियों की वापसी की चर्चाएं तेज कर दी हैं.









