लेटेस्ट न्यूज़

अर्धनग्न बदमाश अचानक आते हैं और खींच ले जाते हैं महिलाओं को खेत में... मेरठ में इस अजीब घटना से दहशत

उस्मान चौधरी

Meerut Crime News: मेरठ में दौराला के भराला-सिवाया मार्ग पर अर्धनग्न बदमाशों ने महिलाओं में दहशत फैलाई. गन्ने के खेतों में हमले की कोशिश, पुलिस ड्रोन और सीसीटीवी से तलाश में जुटी. पढ़ें पूरी खबर.

ADVERTISEMENT

Meerut Crime News
Meerut Crime News
social share
google news

Meerut Crime News: मेरठ में आजकल दो गांवों के बीच के मार्ग पर स्थित खेतों में अर्धनग्न बदमाशों से दहशत का माहौल है. आरोप है कि यह महिलाओं और युवतियों को देखते हैं और झपट्टा मारता हैं. बीते शनिवार ड्यूटी पर जा रही एक महिला को अर्धनग्न युवकों ने गन्ने के खेत में खींचने का प्रयास किया. महिला ने शोर मचाया तो आरोपी भाग गए. इस मामले के बाद पुलिस संदिग्ध युवक की तलाश में जुटी है.  पुलिस लगातार ड्रोन से भी निगरानी कर रही है. तमाम सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले गए हैं. मगर अभी तक पुलिस को कामयाबी नहीं मिली है.

इससे पहले भी दो बार हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं 

यह मामला मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र के भराला-सिवाया गांव मार्ग का है. आरोप है कि बीते शनिवार ड्यूटी पर जा रही एक महिला को पीछे से अर्धनग्न युवकों ने पकड़ लिया और उसको गन्ने के खेत में खींचने की कोशिश की. महिला ने शोर मचाया, जिसे सुनकर पास ही स्थित वेद इंटरनेशनल स्कूल के बस चालक अनिल और परिचालक शिवम महिला की ओर भागे, तो आरोपी उन्हें देखकर भाग गए. इस घटना से महिला काफी डर गई. गांव के लोगों ने बताया कि इससे पहले भी दो बार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं. बिना कपड़ों के युवक गन्ने के खेत से निकलते हैं और महिला या युवती को देखकर झपट्टा मारते हैं. 

इस मामले की सूचना पुलिस को भी दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और गन्ने के खेतों में सर्च अभियान चलाया. साथ ही ड्रोन उड़ा कर आरोपियों की तलाश की. हालांकि घटना के 5 दिन बाद भी ड्रोन और सर्च अभियान में अभी तक कोई सफलता नहीं मिल पाई है. 

यह भी पढ़ें...

इस अजीब घटना से दहशत का माहौल

इस अजीब तरह की घटना से आसपास के गांव में दहशत का माहौल है. पुलिस ने घंटों तक गन्ने के खेतों में आरोपियों की तलाश कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा. हालांकि पुलिस ये भी मान रही है कि हो सकता है कोई मंदबुद्धि युवक ये सब कर रहा हो. 

एसएसपी विपिन टाडा जो बताया उसे जानिए

इस मामले में मेरठ के एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि 'थाना दौराला की जो घटना है इसकी सूचना प्राप्त होते ही पुलिस मौके पर पहुंची. गांव के लोगों के साथ बातचीत करके पूरे एरिया की कॉम्बिंग की गई है. दो ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है. पूरे मार्ग पर सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं. एक महिला और एक पुरुष सीओ के नेतृत्व में सादे वस्त्र में महिला पुलिस और पुरुष पुलिस को लगाया गया है. फिलहाल इस प्रकार का कोई संदिग्ध अभी तक नजर नहीं आया है. ना ही गांव वालों से कोई ऐसी जानकारी प्राप्त हुई है. जो सूचना प्राप्त हुई थी पुलिस इस पर पुलिस कम कर रही है.'

उन्होंने आगे कहा, 'महिला ने जो तहरीर दी थी उसे पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज किया है और उसी का आधार बनाकर आगे की कार्रवाई की जा रही है. अभी तक सब सुरक्षित हैं, कोई दिक्कत की बात नहीं है. जो घटना आई है उसके तहत पुलिस पूरी खोजबीन करके जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई करेगी. फिलहाल कोई गंभीर सूचना पुलिस को नहीं मिली है.'

ये भी पढ़ें: पति सौरभ को मारकर नीले ड्रम में भरने वाली मेरठ की मुस्कान की नई चाहत आई सामने, जेल से निकली ये खबर

    follow whatsapp