लेटेस्ट न्यूज़

पति सौरभ को मारकर नीले ड्रम में भरने वाली मेरठ की मुस्कान की नई चाहत आई सामने, जेल से निकली ये खबर

उस्मान चौधरी

मेरठ में पति की हत्या कर ड्रम में भरने वाली मुस्कान और उसका प्रेमी साहिल अब जेल में हैं. गर्भवती मुस्कान भगवान कृष्ण जैसे बेटे की इच्छा के साथ बेल के लिए हाईकोर्ट पहुंची है. जेल में दोनों की हालत सुधर रही है.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

Meerut Murder Case: मेरठ में अपने पति सौरभ को मारकर नीले ड्रम में भरने वाली मुस्कान और उसका प्रेमी साहिल दोनों जेल में बंद हैं. पुलिस जांच के बाद दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, और अब ये दोनों चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में सजा काट रहे हैं. मुस्कान अभी प्रेगनेंट है और उसने जेल में रहते हुए यह इच्छा जाहिर की है कि वह कृष्ण भगवान जैसे बेटे को जन्म देना चाहती है.  

जेल के वरिष्ठ अधीक्षक वीरेश राज शर्मा के मुताबिक, मुस्कान प्रेग्नेंसी के आधार पर बेल पाने के लिए हाईकोर्ट से गुहार लगा रही है. उसने फ्री लीगल एड की मदद से हाईकोर्ट के वकील के जरिए जमानत की प्रक्रिया शुरू की है. अदालत ही अब तय करेगी कि उसे जेल में रहना होगा या बाहर बेल मिलेगी. जेल के शुरुआती दिनों में मुस्कान और साहिल दोनों ड्रग्स की लत के कारण परेशान थे, लेकिन जेल प्रशासन की दवाओं और काउंसलिंग से कुछ समय बाद उनकी स्थिति सामान्य हो चुकी है. साहिल अब जेल में बागवानी का काम कर रहा है, वहीं मुस्कान को उसकी गर्भावस्था के चलते जेल में किसी काम के लिए नहीं लगाया जाता. 

जेल प्रशासन ने बताया कि मुस्कान की सेहत और खानपान का पूरा ध्यान नियमों के अनुसार रखा जा रहा है. फिलहाल मुस्कान की गर्भावस्था के चलते उसका केस चर्चाओं में है, अब देखना होगा कि अदालत में उसकी जमानत की अर्जी स्वीकार होती है या वह जेल में ही बच्चे को जन्म देगी; ये कहानी चर्चा का विषय बनी हुई है. 

यह भी पढ़ें...

नीचे दी गई वीडियो रिपोर्ट में जानिए पूरी डिटेल स्टोरी, केस के सभी मोड़ और जेल के भीतर दोनों आरोपियों का हाल.

यह भी पढ़ें: ओम प्रकाश राजभर के घर के बाहर खूब बवाल, बेटे अरुण ने बताया भीड़ ने क्या क्या किया

    follow whatsapp