पति सौरभ को मारकर नीले ड्रम में भरने वाली मेरठ की मुस्कान की नई चाहत आई सामने, जेल से निकली ये खबर
मेरठ में पति की हत्या कर ड्रम में भरने वाली मुस्कान और उसका प्रेमी साहिल अब जेल में हैं. गर्भवती मुस्कान भगवान कृष्ण जैसे बेटे की इच्छा के साथ बेल के लिए हाईकोर्ट पहुंची है. जेल में दोनों की हालत सुधर रही है.
ADVERTISEMENT

Meerut Murder Case: मेरठ में अपने पति सौरभ को मारकर नीले ड्रम में भरने वाली मुस्कान और उसका प्रेमी साहिल दोनों जेल में बंद हैं. पुलिस जांच के बाद दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, और अब ये दोनों चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में सजा काट रहे हैं. मुस्कान अभी प्रेगनेंट है और उसने जेल में रहते हुए यह इच्छा जाहिर की है कि वह कृष्ण भगवान जैसे बेटे को जन्म देना चाहती है.









