लेटेस्ट न्यूज़

यूपी में सभी शिक्षकों को मिलेगी कैशलेस इलाज की सुविधा, 9 लाख परिवारों को मिलेगा फायदा

समर्थ श्रीवास्तव

UP News: उत्तर प्रदेश के शिक्षकों के लिए बड़ी खबर! सीएम योगी आदित्यनाथ ने शिक्षकों, शिक्षा मित्रों और स्कूल रसोइयों के लिए कैशलेस इलाज की सुविधा का ऐलान किया. 9 लाख परिवारों को मिलेगा लाभ.

ADVERTISEMENT

UP News
UP News
social share
google news

UP News: उत्तर प्रदेश में शिक्षकों के लिए एक शानदार खबर सामने आई है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया है कि प्रदेश के सभी शिक्षकों को कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी. इसमें प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और वित्त पोषित समेत सभी सरकारी शिक्षकों को इस सुविधा के दायरे में लाया जाएगा. इसके अलावा शिक्षा मित्रों, अनुदेशकों और स्कूलों के रसोइयों को भी इस स्कीम के साथ.

आपको बता दें कि प्रदेश सरकार के इस फैसले से 9 लाख परिवारों को फायदा मिलेगा. कैशलेस स्कीम की सुविधा मिलने का मतलब ये है कि शिक्षक या उनके परिवार में किसी बीमारी के होने की स्थिति में अस्पताल में शुरुआती इलाज के लिए कैश की व्यवस्था की चिंता से मुक्त होना संभव हो पाएगा. इलाज के बाद बीमा के दायरे में अगर खर्च आया, तो जेब पर भार भी नहीं पड़ेगा. 

शिक्षक दिवस के इस खास मौके पर हुए ऐलान ने टीचर्स कम्युनिटी को एक बड़ी सुविधा प्रदान की है. इसके अलावा योगी सरकार आने वाले समय में शिक्षा मित्र और अनुदेशकों के मानदेय बढ़ाने को लेकर लेकर काम कर रही है. इसके लिए भी कमेटी बनाई गई है.

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: 16000 से 20000 मंथली सैलरी... यूपी में एक बड़े आउटसोर्स जॉब सेक्टर में अब मुश्किलें हो जाएंगी आसान

    follow whatsapp