यूपी-बिहार इस रूट पर रेलवे चलाने जा रहा 9 जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट और टाइमिंग
UP-Bihar Special Train List: यूपी बिहार के इस रेल रूट पर रेलवे चलाने 9 जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें जा रहा है. देखें ट्रेनों की लिस्ट, टाइमिंग और रुट.
ADVERTISEMENT

UP-Bihar Special Train List: दीपावली और सूर्य उपासना के महापर्व डाला छठ जैसे महत्वपूर्ण त्योहारों के सीजन में ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ होती है. ऐसे में भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए हर साल त्योहरी सीजन में फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करता है. इस साल भी आगामी दशहरा, दीपावली और डाला छठ जैसे महत्वपूर्ण त्योहारों को लेकर भारतीय रेलवे द्वारा अलग-अलग रेल रूट पर तकरीबन 12000 से ज्यादा ट्रेनों के परिचालन करने की योजना है.
इसी कड़ी में पूर्व मध्य रेल के अंतर्गत भारतीय रेलवे द्वारा 9 जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इन ट्रेनों के परिचालन से यूपी और बिहार के लोगों को विशेष रूप से फायदा होगा. इन ट्रेनों के परिचालन के संदर्भ में जानकारी देते हुए ईसीआर के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि आगामी पर्व त्यौहारों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार के विभिन्न स्टेशनों से और 9 जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा. ताकि त्यौहार में घर आने वालों को आसानी हो सके.
रेलवे द्वारा चलाई जा रही 9 जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट और टाइमिंग:
गाड़ी सं. 04094/04093 हजरत निजामुद्दीन-पटना-हजरत निजामुद्दीन एसी सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल:
यह भी पढ़ें...
04094 हजरत निजामुद्दीन-पटना: 21.09.25 से 29.11.25 तक प्रतिदिन, निजामुद्दीन से 11.00 बजे चलकर अगले दिन 05.00 बजे पटना पहुंचेगी.
04093 पटना-हजरत निजामुद्दीन: 22.09.25 से 30.11.25 तक प्रतिदिन, पटना से 07.45 बजे चलकर अगले दिन 00.45 बजे निजामुद्दीन पहुंचेगी.
गाड़ी सं. 04096/04095 आनंद विहार-पाटलिपुत्र-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल:
04096 आनंद विहार-पाटलिपुत्र: 21.09.25 से 29.11.25 तक प्रतिदिन, आनंद विहार से 00.05 बजे चलकर अगले दिन 21.30 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी.
04095 पाटलिपुत्र-आनंद विहार: 22.09.25 से 30.11.25 तक प्रतिदिन, पाटलिपुत्र से 00.30 बजे चलकर अगले दिन 21.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.
गाड़ी सं. 04098/04097 नई दिल्ली-हसनपुर रोड-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल:
04098 नई दिल्ली-हसनपुर रोड: 01.10.25 से 29.11.25 तक प्रतिदिन, नई दिल्ली से 09.30 बजे चलकर अगले दिन 12.00 बजे हसनपुर रोड पहुंचेगी.
04097 हसनपुर रोड-नई दिल्ली: 02.10.25 से 30.11.25 तक प्रतिदिन, हसनपुर रोड से 15.00 बजे चलकर अगले दिन 18.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.
गाड़ी सं. 04504/04503 चंडीगढ़-पटना-चंडीगढ़ फेस्टिवल स्पेशल:
04504 चंडीगढ़-पटना: 25.09.25 से 27.11.25 तक, प्रत्येक गुरुवार को चंडीगढ़ से 23.35 बजे चलकर अगले दिन 21.00 बजे पटना पहुंचेगी.
04503 पटना-चंडीगढ़: 26.09.25 से 28.11.25 तक, प्रत्येक शुक्रवार को पटना से 23.00 बजे चलकर अगले दिन 23.10 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी.
गाड़ी सं. 04452/04451 नई दिल्ली-हावड़ा-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल:
04452 नई दिल्ली-हावड़ा: 20.09.25 से 19.12.25 तक प्रतिदिन, नई दिल्ली से 18.15 बजे खुलकर 21.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी.
04451 हावड़ा-नई दिल्ली: 21.09.25 से 20.12.25 तक प्रतिदिन, हावड़ा से 23.50 बजे खुलकर 04.10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.
गाड़ी सं. 09619/09620 अजमेर-रांची-अजमेर फेस्टिवल स्पेशल:
09619 अजमेर-रांची: 26.09.25 से 28.11.25 तक, प्रत्येक शुक्रवार को अजमेर से 23.05 बजे चलकर रविवार को 07.30 बजे रांची पहुंचेगी.
09620 रांची-अजमेर: 28.09.25 से 30.11.25 तक, प्रत्येक रविवार को रांची से 09.15 बजे चलकर सोमवार को 18.35 बजे अजमेर पहुंचेगी.
गाड़ी सं. 05064/05063 मऊ-कोलकाता-मऊ फेस्टिवल स्पेशल:
05064 मऊ-कोलकाता: 24.09.25 से 12.11.25 तक, प्रत्येक बुधवार को मऊ से 13.30 बजे चलकर अगले दिन 08.00 बजे कोलकाता पहुंचेगी.
05063 कोलकाता-मऊ: 25.09.25 से 13.11.25 तक, प्रत्येक गुरुवार को कोलकाता से 13.20 बजे चलकर अगले दिन 07.45 बजे मऊ पहुंचेगी.
गाड़ी सं. 08795/08796 दुर्ग-पटना-दुर्ग फेस्टिवल स्पेशल:
08795 दुर्ग-पटना: 19.10.25 रविवार को, दुर्ग से 14.50 बजे चलकर अगले दिन 16.30 बजे पटना पहुंचेगी.
08796 पटना-दुर्ग: 20.10.25 सोमवार को, पटना से 18.10 बजे चलकर अगले दिन 23.20 बजे दुर्ग पहुंचेगी.
गाड़ी सं. 08897/08898 गोंदिया-पटना-गोंदिया फेस्टिवल स्पेशल:
08897 गोंदिया-पटना: 23.10.25 और 24.10.25 को, गोंदिया से 12.30 बजे चलकर अगले दिन 16.30 बजे पटना पहुंचेगी.
08898 पटना-गोंदिया: 24.10.25 और 25.10.25 को, पटना से 18.10 बजे चलकर तीसरे दिन 03.00 बजे गोंदिया पहुंचेगी.
ये भी पढ़ें: Video: 500 रुपये के लिए उफनती यमुना में कूदा बागपत का जुनैद, अब उसको लेकर क्या खबर आई?