UP Weather Update: यूपी में मॉनसून को लेकर सामने आया बिग अपडेट... मौसम विभाग ने अब ये बताया
UP Weather Update: यूपी में मॉनसून को लेकर मौसम विभाग ने बड़ी भविष्यवाणी की है. आने वाले दिनों में कैसी होगी मॉनसूनी बारिश? देखें पूरी रिपोर्ट.
ADVERTISEMENT

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मॉनसून लगातार अपनी ताकत दिखा रहा है और मौसम विभाग ने अगले दो हफ्तों के लिए बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. इस पूर्वानुमान के अनुसार, राज्य के अलग-अलग हिस्सों में कहीं सामान्य तो कहीं सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है. यह जानकारी किसानों और आम लोगों दोनों के लिए महत्वपूर्ण है.
5 सितंबर से 11 सितंबर तक
इस सप्ताह के दौरान, यूपी के भाभर-तराई क्षेत्र के पश्चिमी हिस्से, पश्चिमी मैदानी क्षेत्र के उत्तरी भाग और विंध्य क्षेत्र के अधिकांश हिस्सों में औसत साप्ताहिक वर्षा सामान्य से कम रहने की संभावना है. हालांकि राज्य के अन्य कृषि जलवायु क्षेत्रों में बारिश सामान्य के आस-पास ही रहेगी.
12 सितंबर से 18 सितंबर तक
इस सप्ताह में भाभर-तराई, पश्चिमी मैदानी, मध्य-पश्चिमी मैदानी और दक्षिणी-पश्चिमी अर्द्धशुष्क मैदानी क्षेत्रों के ज्यादातर हिस्सों में औसत साप्ताहिक वर्षा सामान्य से कम होने की संभावना है. जबकि, अन्य कृषि जलवायु क्षेत्रों में यह सामान्य या सामान्य से अधिक हो सकती है.
यह भी पढ़ें...
ये चेतावनी जारी हुई
मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि पहले सप्ताह के आखिरी दिनों में प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है. वहीं, दूसरे सप्ताह के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी कुछ जगहों पर भारी वर्षा होने की संभावना है.