संभल में मुस्लिम आबादी के बीच कचरे की हुई सफाई तो उसके नीचे से निकला ये प्राचीन कुआं, 6 फीट पर क्या मिला?
Sambhal News: संभल जिले के एक गांव में प्रशासन को मुस्लिम आबादी के बीचों-बीच स्थित एक कुआं मिला है. प्रशासन ने यहां कराई खुदाई. देखें रिपोर्ट.
ADVERTISEMENT

Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले के एक गांव में प्रशासन को मुस्लिम आबादी के बीचों-बीच स्थित एक कुआं मिला है. कुआं मिलने के बाद प्रशासन द्वारा बुलडोजर से कुएं के ऊपर किए गए अतिक्रमण को हटवाकर उसकी खुदाई करवाई गई है. मौके पर पुलिस को भी तैनात किया गया.
मालूम हो कि 24 नवंबर 2024 की हिंसा के बाद 14 दिसंबर को संभल के खग्गू सराय इलाके में मुस्लिम आबादी के बीचों बीच स्थित प्राचीन कार्तिकेय महादेव मंदिर के कपाट खोले जाने के बाद संभल प्रशासन के द्वारा लगातार तीर्थों और कूपों को खोजकर पुनर्जीवित करने के प्रयास किया जा रहे हैं. इस बीच बीते दिन गुरुवार शाम को संभल शहर से लगभग 10 किलोमीटर दूर सदीरनपुर गांव में एक कुआं बंद होने की जानकारी एसडीएम विकास चंद्र को मिली थी.
इसके बाद एसडीएम के द्वारा नायब तहसीलदार और राजस्व विभाग की टीम के साथ पुलिस फोर्स को मौके पर भेजकर जांच कराई गई तो कुएं के ऊपर कूड़ा डालकर पाट दिया गया था. जिसके बाद प्रशासन द्वारा मौके पर ही बुलडोजर मंगाकर कुएं के ऊपर के अतिक्रमण को हटवाया गया. बुलडोजर से कुएं की खुदाई करवाई गई है. इसके बाद कुएं को फिलहाल 6 फीट तक खोदा गया है. वहीं प्रशासन के द्वारा ग्रामीणों को दोबारा कुएं को बंद नहीं करने की चेतावनी भी दी गई है.
यह भी पढ़ें...
एसडीएम विकास चंद्र ने कहा कि संभल तहसील के सदीरनपुर गांव में वर्षों पुराना एक कुआं होने की जानकारी मिली थी.
इस कुएं पर अतिक्रमण करके इसके अस्तित्व समाप्त कर दिया गया था. नायब तहसीलदार और पुलिस फोर्स को मौके पर भेज कर कुएं की खुदाई करवाई गई है. कुएं को पुनर्जीवित किया जा रहा है. इससे पहले भी कुएं का उपयोग जनहित के लिए होता था. यह कुआं सेकंड वर्ष पुराना था और ग्रामीणों के द्वारा ही गंदगी डालकर इसको बंद कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें: संभल दंगों पर 450 पन्नों की रिपोर्ट आने का बाद टेंशन! जुमे की नमाज को लेकर ये क्या होने लगा