लेटेस्ट न्यूज़

कानपुर में सोफिया और साजिद ने किया बेपनाह प्यार पर निकाह के 77 दिन बाद खत्म कर ली जिंदगी, किसी के पास वजह नहीं

रंजय सिंह

Kanpur News: कानपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां निकाह के 77 दिन बाद दंपति ने कथित तौर पर सुसाइड कर लिया है.

ADVERTISEMENT

Kanpur  News
Kanpur News
social share
google news

Kanpur News: कानपुर के एक प्रेमी जोड़े ने अपने प्यार को अंजाम तक पहुंचाने के लिए निकाह किया. इस शादी के लिए लड़की और लड़के दोनों के घर वाले खुश थे. दोनों की लव मैरिज के बाद मानों सब ठीक चल रहा था. लेकिन फिर निकाह के 77 दिन बाद वो घटना घटी, जिसकी किसी को न भनक थी और न ही कोई सोच सकता था कि ऐसा होने वाला है. शादी के 77 दिन बाद दंपति ने कथित तौर पर फांसी के फंदे से झूलकर अपनी जान दे दी. परिजन समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर ऐसा क्यों हुआ? इस घटना की वजह अभी किसी के पास नहीं है. इतना पता चला है कि वारदात को अंजाम देने से पहले दोनों बाजार गए थे. पुलिस ने अपनी कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. 

साजिद ने अफेयर के बाद सोफिया से किया था निकाह

कानपुर के नौबस्ता के रहने वाले मोहम्मदसईद के 6 बेटे हैं. उनमें चौथे नंबर के साजिद का मोहल्ले की रहने वाली सोफिया से अफेयर चलता था. सोफिया अपने मां-बाप की इकलौती बेटी थी. दोनों के परिवार वाले उनके संबंधों से सहमत थे. इसलिए इसी 17 जून को दोनों ने निकाह कर लिया. साजिद, सोफिया को लेकर अपने घर में रहता था. 

मंगलवार दोपहर तक सब ठीक था, फिर...

बताया जा रहा है कि मंगलवार दोपहर को सोफिया के साथ बाजार गया. कुछ ही देर बाद दोनों लौटे. जब साजिद का भाई कुछ देर बाद ऊपर गया तो उसने देखा दोनों एक ही दुपट्टे के फंदे से लटके हुए हैं. तुरंत घर में हड़कंप मच गया. लड़की के घर वाले भी आ गए. दोनों में उनको उतरा तब तक पुलिस भी आ गई. 

यह भी पढ़ें...

पुलिस ने परिजनों को पोस्टमॉर्टम के लिए समझाया

जानकारी मिली है कि दोनों के ही परिजन शुरू में पोस्टमॉर्टम के लिए राजी नहीं थे. बाद में पुलिस ने उन्हें इसके लिए समझाया जिसके बाद शव को मोर्चरी भेजा गया है. पुलिस ने कहा ही कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: कानपुर पुलिस ने ही कर लिया महिला की जमीन पर कब्जा... 1.5 करोड़ का सामान और 6 लाख के जेवर कर दिए गए गायब!

 

    follow whatsapp