BSP की स्टेट लेबल बैठक के बीच में सुप्रीमो मायावती ने इस खतरे को लेकर किया आगाह, इनसाइड स्टोरी जानिए
लखनऊ में बीएसपी की राज्य स्तरीय बैठक में मायावती ने धार्मिक स्थलों के अपमान पर चिंता जताई और राजनीतिक साजिश की आशंका जाहिर की. उन्होंने सरकारों से सांप्रदायिक राजनीति छोड़कर सख्त कार्रवाई की मांग की.
ADVERTISEMENT

बहुजन समाज पार्टी चीफ मायावती ने रविवार को लखनऊ में बीएसपी की राज्य स्तरीय बैठक को संबोधित किया. इस बैठक में मायावती ने राज्य में विभिन्न धर्म के पूजा स्थलों और सम्मानित हस्तियों के कथित अनादर के मामले को उठाया. बीएसपी सुप्रीमो ने इसमें राजनीतिक साजिश को लेकर चिंता जताई. उन्होंने सरकार को आगाह किया कि सांप्रदायिक और घृणास्पद राजनीति छोड़कर ऐसी घटनाओं के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी रुख अपनाना चाहिए ताकि देश में शांति स्थापित हो सके.









