झांसी में 10 साल बाद मायके से लौटी पत्नी ने परिवारवालों संग की पति की जमकर पिटाई, क्या थी वजह?
झाँसी के उल्दन थाना क्षेत्र में अजीबोगरीब पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. 10 साल बाद मायके से लौटी पत्नी ने बकरे की बलि के बहाने पति से झगड़ा किया और मायके पक्ष के साथ मिलकर उसकी जमकर पिटाई कर दी.
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के उल्दन थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां 10 साल बाद मायके से लौटी पत्नी ने बकरे की बलि चढ़ाने के बहाने अपने पति के साथ जमकर मारपीट कर दी. इतना ही नहीं, साली और साले ने भी जीजा पर हाथ साफ कर दिया. मामला केवल धार्मिक अनुष्ठान तक सीमित नहीं रहा बल्कि यह संपत्ति के विवाद तक जा पहुंचा. पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.









