सैमसंग इनोवेशन कैंपस के थर्ड फेज में 10000 यूथ ट्रेनिंग कार्यक्रम से जुड़े, 5 हजार सिर्फ यूपी के, पूरी डिटेल जानिए
उत्तर प्रदेश में सैमसंग इनोवेशन कैंपस के फेज-3 में 10 हजार युवाओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, बिग डेटा में प्रशिक्षण मिला. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह टेक्नोलॉजी युवाओं को स्वावलंबी बना रही है.
ADVERTISEMENT

Samsung Innovation Campus, CM Yogi Adityanath
उत्तर प्रदेश में सैमसंग इनोवेशन कैंपस के थर्ड फेज में देश के 10000 युवाओं को आधुनिक और उभरती तकनीकों में प्रशिक्षण दिया गया है. इसमें से 5,000 प्रशिक्षु सिर्फ उत्तर प्रदेश से हैं. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को स्वावलंबी बनाना और उन्हें इमर्जिंग टेक्नोलॉजी से जोड़कर रोजगार के अवसर प्रदान करना है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में आयोजित समारोह में कहा कि टेक्नोलॉजी जीवन में बदलाव और व्यवसाय को तेजी से आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने भ्रष्टाचार और वैश्विक पहचान के संकट से बाहर निकलकर दुनिया की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने में सफलता हासिल की है.









