लेटेस्ट न्यूज़

बढ़ते कोहरे को लेकर यूपी सरकार गंभीर…बसों और ड्राइवरों को जारी किए ये सख्त दिशा-निर्देश

आशीष श्रीवास्तव

UP News: यूपी में कोहरे की वजह से हो रहे हादसों को देखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार गंभीर हो गई है. यूपी परिवहन विभाग की तरफ से सख्त दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

ADVERTISEMENT

Fog, dense fog, UP Roadways, bus in fog, fog visibility, cold, today's temperature, weather department, weather department's forecast, when will the cold subside, UP cold
UP News
social share
google news

UP News: उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोहरे को देखते हुए अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार एक्टिव हो गई है. अब यूपी परिवहन विभाग ने बस संचालन को लेकर काफी अहम और सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं.

यूपी परिवहन विभाग की तरफ से कहा गया है कि अगर अत्यधिक घना कोहरा है तो ऐसे में रात के समय बसों का संचालन हर हाल में रोका जाए. यूपी परिवहन की तरफ से जारी निर्देशों में कहा गया है कि अगर किसी मार्ग पर यात्री मौजूद हों और यात्रा अत्यंत आवश्यक हो, तो बसों का संचालन पूरी तरह बंद करने के बजाय सुरक्षा मानकों के तहत बसों को ग्रुप में और धीमी गति से चलाया जाए, जिससे आगे चल रही बस को देखकर चालक को दिशा और दूरी का अंदाजा मिल सके और हादसों की आशंका कम हो.

दृश्यता 50 मीटर से कम हो फौरन बंद रोकी जाए…

परिवहन विभाग द्वारा जारी निर्देशों में कहा गया है कि अगर एक्सप्रेसवे या अन्य मार्गों पर दृश्यता 50 मीटर से कम हो जाए, तो बसों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर रोका जाए. इसके लिए टोल प्लाजा, जन सुविधा केंद्र या अन्य सुरक्षित स्थलों का उपयोग किया जाएगा.

यह भी पढ़ें...

अधिकारियों को भी निर्देश

इसी के साथ सभी संबंधित अधिकारियों को मौसम की स्थिति पर लगातार नजर रखने, स्थानीय प्रशासन और यातायात पुलिस से समन्वय बनाए रखने के निर्देश जारी किए गए हैं. इसके साथ ही बस चालकों को फॉग लाइट, रिफ्लेक्टर, इंडिकेटर सहित सभी आवश्यक सुरक्षा उपकरणों के अनिवार्य उपयोग के लिए कहा गया है.

    follow whatsapp