लेटेस्ट न्यूज़

नोएडा की कलेक्टर IAS मेधा रूपम का दिखा रौद्र रूप, दादरी तहसील समाधान दिवस पर रोकी 5 अफसरों की सैलरी

यूपी तक

गौतमबुद्ध नगर की नई डीएम IAS मेधा रूपम ने दादरी तहसील समाधान दिवस में लापरवाही बरतने पर कड़ा एक्शन लिया है. ड्यूटी से अनुपस्थित 5 अधिकारियों का वेतन रोकने का निर्देश दिया गया है. जानें क्या है तहसील समाधान दिवस और कौन हैं मेधा रूपम.

ADVERTISEMENT

Noida DM IAS Medha Roopam
Noida DM IAS Medha Roopam
social share

गौतमबुद्ध नगर की नई डीएम IAS मेधा रूपम जिले का नया पदभार संभालते हुए एक्टिव हो गई हैं. इस बीच DM मेधा रूपम का कड़क तेवर भी देखने को मिला है. IAS मेधा रूपम ने ड्यूटी में लापरवाही को लेकर 5 अधिकारियों पर कार्रवाई की है. यह मामला दादरी तहसील पर समाधान दिवस से जुड़ा हुआ है. आइए आपको विस्तार से इस मामले की जानकारी देते हैं.

यह भी पढ़ें...