लेटेस्ट न्यूज़

नोएडा के नाले में डूबकर मरने से ठीक पहले 27 साल के इंजीनियर युवराज ने पिता राजकुमार को किया था कॉल! क्या हुई थी बात?

अरुण त्यागी

Engineer yuvraj noida: ग्रेटर नोएडा में 27 साल के एक इंजीनियर युवराज की करीब 30 फीट गहरे पानी से भरे बेसमेंट में गिरने से मौत हो गई है. युवराज की मौत के बाद उसके पिता ने उस रात का आखों देखा हाल बताते हुए सिस्टम पर लापरवाही का भी आरोप लगाया है. युवराज के पिता राजकुमार मेहता ने कहा कि जब उनका बेटा डूब रहा था तब रेस्क्यू टीम सिर्फ किनारे खड़े होकर तमाशा देख रही थी.

ADVERTISEMENT

Yuvraj and his father
Yuvraj and his father
social share

Engineer yuvraj noida: ग्रेटर नोएडा में 27 साल के एक इंजीनियर युवराज की करीब 30 फीट गहरे पानी से भरे बेसमेंट में गिरने से मौत हो गई है. यह घटना उस वक्त हुई जब युवराज अपने ऑफिस से घर लौट रहा था. इस दौरान घना कोहरा और रास्ते में बैरिकेडिंग ना होने की वजह से उसकी कार एक निर्माणाधीन मॉल के पानी से लबालब भरे करीब 30 फीट गहरे बेसमेंट में जा गिरी. लेकिन युवराज ने हार नहीं मानी. वह कार से निकलकर उसकी छत पर चढ़ गया. वह छत पर लेट गया ताकि बैलेंस न बिगड़े. वह डेढ़ घंटे तक हेल्प-हेल्प चिल्लाता रहा. मौके पर बेबस पिता राजकुमार मेहता पहुंचे,पुलिस पहुंची और फायर ब्रिगेड भी. कई घंटों तक युवराज सिर्फ मदद का इंतजार करता रहा. लेकिन इसके बावजूद भी उसे मदद नहीं मिली और उसकी मौत हो गई. आंखों के सामने जवान बेटे को तड़पता देख एक पिता पर क्या गुजरी होगी इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती. यूपी Tak से बात करते हुए बेबस पिता ने वो दर्दनाक कहानी बयां की.

यह भी पढ़ें...