शंकराचार्य पद को लेकर मिला नोटिस तो स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद और उनके वकील ने प्रयागराज प्रशासन को ही लपेट लिया!
Magh Mela News: स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का प्रशासन को जवाब. वकील बोले- पट्टाभिषेक स्टे से पहले हुआ, अफसरों पर होगा केस. गौ रक्षा की बात करने पर मिला भेदभावपूर्ण नोटिस.
ADVERTISEMENT

ज्योतिर्मठ मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती
प्रयागराज के माघ मेले में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद और मेला प्रशासन के बीच छिड़ा विवाद अब बेहद तीखा हो गया है. मेला प्राधिकरण द्वारा भेजे गए नोटिस के जवाब में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रशासन पर कोर्ट के आदेश की गलत व्याख्या और जालसाजी का आरोप लगाया है. उन्होंने साफ किया कि उनका पट्टाभिषेक कोर्ट के आदेश से पहले ही हो चुका था. स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने बताया कि बीती रात 12 बजे के बाद एक कानूनगो उनके पास आया और रात में ही नोटिस स्वीकार करने को कहा. जब उन्होंने मना किया तो वे इसे चस्पा कर चले गए. उन्होंने सवाल उठाया कि मेला प्राधिकरण के सामने ऐसी क्या अर्जेंसी आ गई थी कि रात में ही नोटिस लगाया जा रहा था?









