लेटेस्ट न्यूज़

फरवरी-मार्च तक इस रूट की 3 दर्जन से ज्यादा ट्रेनें रहेंगी कैंसिल और रूट भी होगा डायवर्ट, ट्रैवल करने से पहले देखें लिस्ट

उदय गुप्ता

Train Cancellations Update: भारतीय रेलवे एक तरफ जहां ट्रेनों को सही समय से चलने के लिए तमाम तकनीकी बदलाव करती रहती है.वहीं दूसरी तरफ रेलवे ट्रैक का भी दोहरीकरण और तहरीकरण किया जा रहा है ताकि ट्रेनों को सही समय से और निर्बाध गति से चलाया जा सके.इसी कड़ी मे पूर्वोत्तर रेलवे मे भी लगातार इन्फ्रास्ट्रक्चर का विस्तार किया जा रहा है.

ADVERTISEMENT

Train Cancellations Update
Train Cancellations Update
social share

Train Cancellations Update: भारतीय रेलवे ट्रेनों की गति बढ़ाने और उन्हें समयबद्ध तरीके से चलाने के लिए अपने बुनियादी ढांचे को लगातार अपडेट कर रही है. इसी क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे के गोंडा-बुढ़वल रेलखंड पर गोंडा-गोंडा कचहरी स्टेशनों के बीच तीसरी लाइन बिछाने का कार्य शुरू होने जा रहा है. पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह के अनुसार इस काम के लिए 18 फरवरी से 19 मार्च 2026 तक प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाएगा. इसके बाद 20 मार्च को मुख्य संरक्षा आयुक्त द्वारा निरीक्षण किया जाएगा. इस निर्माण कार्य के चलते दो दर्जन से अधिक ट्रेनों को निरस्त किया गया है और कई के मार्ग बदले गए हैं.

यह भी पढ़ें...