27 साल का युवराज कार समेत नोएडा के नाले में डूबता रहा और पुलिसवाले देखते रहे तमाशा! प्रत्यक्षदर्शी ने क्या बताया
Geater Noida Noida News: ग्रेटर नोएडा में निर्माणाधीन मॉल के बेसमेंट में कार गिरने से इंजीनियर युवराज मेहता की मौत. चश्मदीद का आरोप- पुलिस और SDRF की टीम ठंडे पानी का बहाना बनाकर किनारे खड़ी रही और युवक डूब गया.
ADVERTISEMENT

Photo: Yuvraj Mehta
Greater Noida News: 27 साल का युवराज मेहता अब इस दुनिया में नहीं है. शुक्रवार की रात ग्रेटर नोएडा में जो हुआ उसने सिस्टम का काला चेहरा उजागर कर दिया है. कोहरे के कारण हुई एक दुर्घटना के बाद युवराज करीब पौने दो घंटे तक मदद के लिए चीखता रहा लेकिन पुलिस और दमकल विभाग की मौजूदगी के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका.









