लेटेस्ट न्यूज़

पैर कटने के बाद भी कराटे प्लेयर ने नहीं मानी हार, नोएडा की लोरी बन गई आर्चरी में मेडलिस्ट

मनीष चौरसिया

Noida News: नोएडा की 19 साल की लोरी ने 16 साल तक कराटे सीखा, लेकिन नेशनल से आगे बढ़ने से पहले उसका एक्सीडेंट हुआ और…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

Noida News: नोएडा की 19 साल की लोरी ने 16 साल तक कराटे सीखा, लेकिन नेशनल से आगे बढ़ने से पहले उसका एक्सीडेंट हुआ और उसका एक पैर काटना पड़ा. 2022 से लोरी ने आर्चरी करनी शुरु की. शुरुआत के 12 दिन बाद ही वह नेशनल लेवल पर मेडल ले आई. आर्चरी में लोरी का एक-एक निशाना एकदम सटीक बैठता है. टारगेट पर लगे लोरी के निशानों को देखकर आप कह नहीं सकते कि आर्चरी में उसने महज 1 साल पहले ही कदम रखा है.

यह भी पढ़ें...