हरियाणा चुनाव में जारी रहा BSP का खराब प्रदर्शन तो मायावती ने गठबंधन को लेकर लिया सख्त फैसला
Mayawati decision on alliance politics: हरियाणा विधानसभा चुनाव में इंडियन नेशनल लोक दल (INLD) के साथ गठबंधन के बावजूद बहुजन समाज पार्टी (BSP) को कोई सीट नहीं मिली. 90 सीटों में से 37 पर चुनाव लड़ने के बाद भी बसपा केवल अटेली सीट पर थोड़ा प्रभाव डाल पाई. अब मायावती ने गठबंधन की नई रणनीति की घोषणा की है.
ADVERTISEMENT

Bahujan Samaj Party chief Mayawati. (File photo)
Mayawati decision on alliance politics: हरियाणा विधानसभा चुनाव में इंडियन नेशनल लोक दल (INLD) के साथ गठबंधन के बावजूद बहुजन समाज पार्टी (BSP) का प्रदर्शन खराब ही रहा. इस गठबंधन को किसी भी सीट पर जीत नहीं मिली. हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों में गठबंधन के तहत बसपा 37 सीटों पर लड़ी थी. पर एक अटेली सीट को छोड़ दें, तो कहीं भी बसपा अपने प्रदर्शन की छाप नहीं छोड़ पाई. बसपा सुप्रीमो मायावती ने पहले तो अपनी हार का ठीकरा जाट वोटर्स पर फोड़ा और कहा कि जाट समाज के जातिवादी लोगों ने बीएसपी को वोट नहीं दिया. अब मायावती ने इस बार के बाद गठबंधन को लेकर बसपा की नई रणनीति का ऐलान कर दिया है.









