UP Politics: हरियाणा में बसपा को मिली हार इसलिए कांग्रेस दोषी! मायावती ने दिया विस्फोटक बयान
Mayawati News: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया और यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने बुधवार, 9 अक्टूबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. साथ ही इस मौके पर उन्होंने हरियाणा चुनाव के नतीजों पर अपनी राय रखी और कांग्रेस पर ही जमकर हमला बोला.
ADVERTISEMENT

बीएसपी सुप्रीमो मायावती (File Photo)
Mayawati News: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया और यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने बुधवार, 9 अक्टूबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने बसपा के संस्थापक कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित की. साथ ही इस मौके पर उन्होंने हरियाणा चुनाव के नतीजों पर अपनी राय रखी और कांग्रेस पर ही जमकर हमला बोला. मायावती ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने और OBC समाज के लोगों को गुमराह कर उनका वोट हासिल किया, जिससे बसपा का नुकसान पहुंचा. इसके अलावा, हरियाणा चुनाव के नतीजों पर उन्होंने कहा कि बसपा से जुड़ा दलित वोट को INLD को मिल गया, लेकिन चौटाला परिवार से जुड़े जाट समाज का वोटबैंक में फूट थी, जिसका लाभ भाजपा को मिला.









