यूपी के लिए नई लिस्ट में होगा राहुल गांधी-प्रियंका का नाम! कांग्रेस ने कर ली ये तैयारी
क्या 2019 की तरह राहुल गांधी वायनाड और अमेठी, दोनों सीटों पर चुनाव लड़ेंगे? इस बीच राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की चुनावी दावेदारी को लेकर एक नई खबर सामने आई है, खबर में इसे आप विस्तार से जानिए...
ADVERTISEMENT

UP Political News: उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी इंडिया गठबंधन के बैनर तले एक साथ लड़ रहे हैं. कांग्रेस को इस गठबंधन में यूपी की 80 में से 17 लोकसभा सीटें मिली हैं. पर अबतक कांग्रेस ने इन सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान नहीं किया है. सबकी नजर रायबरेली और अमेठी की सीट पर है, जिसे गांधी परिवार का गढ़ माना जाता है. इस बार सोनिया गांधी के राज्यसभा चले जाने से रायबरेली सीट भी खाली हो गई है. लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने 39 कैंडिडेट्स की जो पहली लिस्ट जारी की, उसमें राहुल गांधी को वायनाड से टिकट मिला. फिर चर्चा शुरू हुई कि क्या 2019 की तरह राहुल गांधी वायनाड और अमेठी, दोनों सीटों पर चुनाव लड़ेंगे? इस बीच राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की चुनावी दावेदारी को लेकर एक नई खबर सामने आई है.









